scorecardresearch
 

इस 'लकी दिन' से 'भूमि' की शूटिंग शुरू करेंगे संजय दत्त

संजय दत्त कमबैक फिल्म 'भूमि' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म के पहले शूट के लिए चुना है एक लकी दिन, लेकिन क्यों?

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

आखिरकार संजय दत्त जेल से रिहा होने के 11 महीने बाद फिल्मों की तरफ लौट रहे हैं. संजय जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'भूमि' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

फिल्म 'भूमि' संजय दत्त की कमबैक फिल्म है जिसे उमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए एक लकी दिन चुना गया है. 29 जनवरी को फिल्म का पहला शूट होगा.

2017 में संजय दत्त शुरू करेंगे इस मूवी की शूटिंग

ये तारीख इसलिए लकी है क्योंकि 29 जनवरी को संजय दत्त का जन्मदिन होता है और संजय 29 को अपना लकी नंबर मानते हैं. यही वजह है कि इस दिन संजय अपना पहला शॉट देंगे. फिल्म की शूटिंग आगरा में होगी.

संजय दत्त की नानी बनेंगी शबाना आजमी

बता दें कि फिल्म 'भूमि' बाप-बेटी के रिश्तों पर बनी कहानी है जिसमें संजय की बेटी का किरदार निभा रही हैं सायशा सहगल जो अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement