सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई 93 ब्लास्ट मामले में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सजा छह साल से घटाकर पांच साल कर दी. संजय दत्त पहले ही 18 महीने की सजा जेल में काट चुके हैं, जबकि बाकी साढ़े तीन साल की सजा काटने के लिए उन्हें फिर से जेल जाना होगा.
संजय दत्त की फिल्म पुलिसगिरी की शूटिंग करीब-करीब समाप्त होने वाली है. इस फैसले ने पूरी पुलिसगिरी की टीम को सदमे में ला दिया है.
निर्माता टीपी अग्रवाल की पुलिसगिरी में संजय दत्त एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के सह-निर्माता राहुल अग्रवाल ने ने कहा कि पूरी टीम संजय दत्त के लिए प्रार्थना कर रही है और उन्हें आशा है कि पुर्नयाचिका में कुछ अच्छा निकलकर आएगा. राहुल ने कहा कि मैंने बॉलीवुड में संजू बाबा से बेहतरीन इंसान नहीं देखा है. यह फिल्म पर्दे पर इसी साल 14 जून को आने वाली थी.