scorecardresearch
 

संजय दत्‍त का प्रोड्क्‍शन हाउस सही हालात में, नहीं होगा बंद

हाल ही में एक अखबार में छपी खबर की वजह से बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में काफी हलचल रही है, खबर यह थी कि संजय दत्‍त का प्रोड्क्‍शन हाउस कुछ दिक्‍कतों से जूझ रहा है. ऐसी अफवाहें थी कि संजय के प्रोड्क्‍शन हाउस की अगली आने वाली फिल्‍म 'हंसमुख पिघल गया' ने उनके लिए मुस्बितें खड़ी कर दी हैं.

Advertisement
X
संजय दत्‍त
संजय दत्‍त

हाल ही में एक अखबार में छपी खबर की वजह से बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में काफी हलचल रही है, खबर यह थी कि संजय दत्‍त का प्रोड्क्‍शन हाउस कुछ दिक्‍कतों से जूझ रहा है. ऐसी अफवाहें थी कि संजय के प्रोड्क्‍शन हाउस की अगली आने वाली फिल्‍म 'हंसमुख पिघल गया' ने उनके लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं.

Advertisement

लेकिन संजय ने इस रिर्पोट को नकारते हुए कहा कि वो ऐसी किसी भी प्रॉब्‍लम से नहीं जूझ रहे. इन सभी दावों को गलत ठहराते हुए और इनका खंडन करते हुए संजय दत्‍त प्रोड्क्‍शन प्राइवेट लिमिटेड की सीओओ दीप्ति जिंदल ने अपने बयान में कहा कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित होने वाली ये फिल्‍म अपने शेड्यूल पर ही है, और साल 2015 की गर्मियों में रिलीज होगी.

उन्‍होंने बताया कि प्रोड्क्‍शन हाउस बिलकुल सही है और इसे बंद करने का किसी का कोई विचार नहीं है. इस फिल्‍म में संजय दत्‍त का भी रोल है.

हालांकि फिलहाल संजय अपनी पैरोल खत्‍म हो जाने पर पुणे की यरवदा जेल में अपनी बची हुई सजा काट रहे हैं.

Advertisement
Advertisement