scorecardresearch
 

पति संजय दत्त पर किताब लिखेंगी मान्यता

हाल ही में खबर आई है कि एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त एक किताब लिखने जा रही हैं. यह किताब वह अपने पति संजय दत्त पर लिख रही हैं.

Advertisement
X
पति संजय दत्त पर किताब लिखेंगी मान्यता
पति संजय दत्त पर किताब लिखेंगी मान्यता

हाल ही में खबर आई है कि एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त एक किताब लिखने जा रही हैं. यह किताब वह अपने पति संजय दत्त पर लिख रही हैं.
संजय दत्त कब-कब गए जेल

Advertisement

एक अखबार के अनुसार, मान्यता ने इस किताब पर काम भी शुरू कर दिया है, जिसके चलते वह संजय दत्त की जिंदगी से जुड़ी हर एक जानकारी जुटाने में जुटी हैं. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि मान्यता इस किताब को तभी रिलीज करेंगे जब संजय जेल से रिहा होंगे.
अग्निपथ-2 में संजय दत्त का नया लुक

संजय दत्त पुणे स्थित यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं. यह भी खबर आई थी कि संजय जेल से रोजाना मान्यता को खत लिखते हैं और मान्यता भी संजय को खत के जरिये जवाब देती हैं. पिछले दिनों संजू से मिलने मान्यता जेल भी गई थीं और मान्यता को देख संजय बेहद भावुक हो गए थे. संजय की गैरमौजूदगी में संजय दत्त का कामकाज मान्यता ही संभाल रही हैं.
संजय दत्त को 5 साल की जेल, फिल्में अटकी

Advertisement
Advertisement