scorecardresearch
 

संजय गुप्ता-जॉन अब्राहम का एक्शन भरा साथ

शूटआउट ऐट वडाला जैसी हिट फिल्म देने के बाद डायरेक्टर संजय गुप्ता और ऐक्टर जॉन अब्राहम की जोड़ी जबरदस्त एक्शन फिल्म के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करने की तैयारियों में जुटी है

Advertisement
X

'शूटआउट ऐट वडाला' की कामयाबी के बाद डायरेक्टर संजय गुप्ता और ऐक्टर जॉन अब्राहम की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आ रही है. इस बार भी हाथ एक्शन में ही दिखाया जाएगा.

Advertisement

क्वेंतिन तारनतिनो के फैन संजय गुप्ता की यह फिल्म हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'किल बिल' और 'जैंगो अनचेन्ड' की तर्ज पर होगी. यह फिल्म एक्शन से भरपूर वनमैन आर्मी के कान्सेप्ट पर आधारित होगी.

अगर सूत्रों पर यकीन करें तो फिल्म के निर्माता दावा कर रहे हैं कि इस फिल्म को उसी तरह की कल्ट मूवी बनाया जाएगा जैसी 'घायल' थी. कहा जा रहा है कि जॉन फिल्म में बॉडी डबल के बिना ही अपने एक्शन सीन करेंगे.

सूत्र बताते हैं, 'संजय गुप्ता ने बॉलीवुड रैंबो की तर्ज पर जॉन अब्राहम के साथ फिल्म बनाने का फैसला किया है. पटकथा को देखने के बाद इस एक्शन फिल्म के लिए संजय गुप्ता को जॉन के अलावा किसी और का ख्याल ही नहीं आया. फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से तैयार किया जाएगा.' यानी एक और एक्शन धमाल.

Advertisement
Advertisement