बीते कल यानी कि 1 अप्रैल को फूल डे पर निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता ने भी मौके पर चौका मारा और सबको बना दिया बेवकूफ. हुआ यूं कि, संजय गुप्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उनकी आने वाली फिल्म 'जज्बा' में अभिषेक बच्चन कैमियो रोल में नजर आएंगे.
Big excitement at the shoot today as Abhishek
Bachchan shoots his special appearance in JAZBAA.
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) April 1, 2015
इस ट्वीट पर उसके बाद हर तरफ खबरें छपने लगी लेकिन यहां हम आपको बता दें कि इस खबर की जानकारी में कोई सच नहीं है क्योंकि संजय गुप्ता ने आज ट्वीट कर यह कबूला कि कल अभिषेक का 'जज्बा' में कैमियो रोल वाला ट्वीट उनके फैन्स को फूल डे पर फूल बनाने के लिए किया गया था.
And April Fool's Day comes to an
end and so does my joke of Abhishek Bachchan doing a cameo in JAZBAA. 😛😛😛
Cheers all.
😃😃😃
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) April 1, 2015
Good one I pulled. 😊😊😊 pic.twitter.com/Mdva8GuNXK
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) April 2, 2015
खैर अप्रैल फूल बनने वाले फैन्स को ऐश्वर्या की इस कम बैक फिल्म का इंतजार है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा इरफान खान भी नजर आएंगे.