scorecardresearch
 

'जज्बा' के बाद संजय गुप्ता 2 और फिल्में बनाएंगे

फिल्ममेकर संजय गुप्ता इन दिनों फिल्म 'जज्बा' पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी कंपनी 'व्हाइट फीदर फिल्म्स' जल्द ही दो और फिल्मों की घोषणा करेगी. इनमें से एक का वह खुद डायरेक्शन करेंगे, जबकि दूसरे को वह प्रोड्यूस करेंगे.

Advertisement
X
संजय गुप्ता (फाइल फोटो)
संजय गुप्ता (फाइल फोटो)

फिल्ममेकर संजय गुप्ता इन दिनों फिल्म 'जज्बा' पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी कंपनी 'व्हाइट फीदर फिल्म्स' जल्द ही दो और फिल्मों की घोषणा करेगी. इनमें से एक का वह खुद डायरेक्शन करेंगे, जबकि दूसरे को वह प्रोड्यूस करेंगे.

Advertisement

संजय गुप्ता ने ट्विटर पर बताया, 'व्हाइट फीदर फिल्म्स' जल्द ही दो फिल्मों की घोषणा करेगी. इनमें से एक का मैं डायरेक्शन करूंगा और दूसरी को प्रोड्यूस. दोनों के नाम कमाल के हैं.'

गुप्ता की आगामी फिल्म 'जज्बा' से एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय करीब पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म में इरफान खान , शबाना आजमी, अभिमन्यु सिंह, अतुल कुलकर्णी और चंदन रॉय सान्याल भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 9 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement