हिन्दुजा समूह के गोपीचंद हिन्दुजा के बेटे संजय हिन्दुजा और फैशन डिजाइनर अनु महतानी की शाही शादी में फिल्मी सितारे नजर आए. बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा, डीनो मोरिया, फरदीन खान, रवीना टंडन सहित कई हॉलीवुड सितारे लेक सिटी पहुंचे. शादी में हिस्सा लेने के लिए तीन दिन से फिल्मी सितारों, नेताओं सहित कई देशों के नेताओं,
उद्योगपतियों का उदयपुर पहुंचने का सिलसिला आज भी बना रहा.
हिन्दुजा परिवार के पारिवारिक गुरु महाराज चिदानंद सरस्वती भी यहां पहुंचे. इस मौके पर लीला होटल और
जग मंदिर होटल को विशेष तौर पर सजाया गया. सभी बाराती सजी-धजी नावों में बैठकर जग मंदिर होटल पहुंचे जहां दूल्हा संजय हिन्दुजा ने दुल्हन अनु महतानी के साथ फेरे लिए.
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा ने बताया कि 47 चार्टर प्लेन के उदयपुर हवाई अड्डे पर उतरने की सूचना थी. मेहमानों के लिये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. हॉलीवुड पाप सिंगर जेनिफर लोपेज ने अपनी प्रस्तुति दी. जेनिफर लॉपेज कल रात उदयपुर पहुंची थीं. समारोह में खाड़ी देशों के कई शेखों ने शिरकत की. इन मेहमानों को लाने के लिए कई चार्टर प्लेन लगाये गये है.
यूगांडा, बहरीन, और कतर के राष्ट्रध्यक्ष समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इससे पूर्व कल रात माणक चौक में आयोजित महिला संगीत में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा रहा और प्रस्तुतियां दी. मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह आदि ने इस समारोह में प्रस्तुतियां दी.