scorecardresearch
 

संजय कपूर ने सोनम की मां को ऐसे दिया शादी की तैयारियों का पूरा क्रेडिट

यह तस्वीर शेयर करते हुए संजय ने शादी की तैयारियों का सारा क्रेडिट सोनम कपूर की मां सुनीता को दे दिया है

Advertisement
X
संजय कपूर और सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर
संजय कपूर और सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के रिसेप्शन के एक दिन बाद उनके चाचा संजय कपूर ने शादी की तस्वीरों के साथ सोनम की मां सुनीता कपूर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने शादी की सभी तैयारियों का क्रेडिट सोनम कपूर की मां सुनीता को दे दिया है. संजय ने लिखा- वन वुमेन शो, क्या शानदार शादी थी सोनू, सिर्फ तुम ही एक महीने के भीतर अंजाम दे सकती थीं.

VIDEO: सोनम के रिसेप्शन में अमिताभ की बेटी श्वेता का शाहरुख संग डांस

संजय ने लिखा- लव यू सोनम और आनंद. तुम दोनों सबसे प्यारे और सबसे कूल कपल हो. सोनम की शादी के एक वीडियो में संजय कपूर घर के बाहर डांस करते नजर आए थे. यह वीडियो काफी शेयर किया गया था. सोनम कपूर की शादी कपूर खानदान में लंबे वक्त बाद हुई कोई शादी रही. सोनम की शादी में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए.

Advertisement

One women show , wat a spectacular wedding Sonu only u could have pulled it off in a month 👍👍🥂🥂🎉🎉 love u Sonam and ANAND you’ll make the sweetest and coolest couple ❤️🤗 #sonamkishaadi

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

सोनम के हिट सॉन्ग प्रेम रतन... पर करण जौहर का डांस, देखें Video

सोनम कपूर ने 8 मई को आनंद आहूजा संग शादी की थी. शादी में सोनम ने जहां गहरे लाल रंग का लहंगा पहना वहीं आनंद आहूजा शेरवानी में नजर आए. शादी का कार्यक्रम रविवार की रात को अनिल कपूर के जुहू वाले बंगले पर मेहंदी की रस्म के साथ शुरू हुआ.

Advertisement
Advertisement