scorecardresearch
 

संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की सोनम की एडिटेड फोटो, हुई वायरल

संजय कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सोनम और जहान, ट्विनिंग. इस पर उनकी पत्नी महीप कपूर ने भी इमोजी बनाकर रिप्लाई किया है. मालूम हो कि जहान संजय कपूर के बेटे का नाम है.

Advertisement
X
सोनम और संजय कपूर
सोनम और संजय कपूर

Advertisement

संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में संजय ने सोनम कपूर की दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें सोनम की एक फोटो तो नॉर्मल है लेकिन दूसरी तस्वीर एडिटेड है. दूसरी फोटो में सोनम के चेहरे को एडिट करके एक लड़के के चेहरे में कन्वर्ट किया गया है. सोशल मीडिया पर संजय कपूर की ये पोस्ट वायरल है.

संजय ने शेयर की सोनम की फोटो

संजय कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सोनम और जहान, ट्विनिंग😂😂❤️❤️. इस पर उनकी पत्नी महीप कपूर ने भी इमोजी बनाकर रिप्लाई किया है. मालूम हो कि जहान संजय कपूर के बेटे का नाम है. संजय कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार अपनी और अपनी फैमिली की फोटोज शेयर करते रहते हैं.

कुछ समय पहले ही डायरेक्टर इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी संजय कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म राजा को 25 साल पूरे हुए थे. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित उनके अपोजिट रोल में थीं. इस मौके पर संजय ने कपूर ने आजतक से खास बातचीत में अपनी फिल्म से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Sonam and jahaan , Twinning 😂😂❤️❤️ @sonamkapoor @jahaankapoor26

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

छोटी बच्ची का डांस देख हैरान रह गए ऋत‍िक रोशन, ऐसे किया रिएक्ट

रिश्तेदारों के घर से जाने के इंतजार में सुनील ग्रोवर, वायरल हुआ मीम

एक किस्सा शेयर करते हुए संजय ने कहा था फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार री-शूटिंग के लिए जाने जाते थे. वो फिल्म का क्लाइमैक्स री-शूट करना चाहते थे, क्योंकि क्लाइमैक्स उनके हिसाब से बड़ा ड्राई लग रहा था. फाइनली करीब आखिरी का आधे घंटे का शूट हमने दोबारा किया. लगभग 20 दिन हमने शूटिंग की.

वहीं सोनम कपूर की बात करें तो कुछ समय पहले ही वे दिल्ली से मुंबई पहुंची हैं. उन्होंने मुंबई में ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर सोनम के बर्थडे की फोटो खूब वायरल हुईं.

Advertisement
Advertisement