बॉलीवुड में अपने डांस के हुनर का दम दिखाकर फेमस हुई सरोज खान अब इस दुनिया को छोड़ चुकी हैं. 40 सालों तक हर एक फिल्मी सितारे को अपनी ताल पर नचाने वाली मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी थी. अब आजतक से बातचीत में संजय कपूर ने बताया है कि क्यों मास्टर जी यानी सरोज खान उनके लिए स्पेशल थीं.
संजय ने कहा- मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि जो मेरी जिन्दगी का पहला शॉट था, पहला कैमरा परफॉर्मेंस था वो सरोज जी ने ही लिए था. मुझे आज भी याद है प्रेम फिल्म का वो गाना था. गाने के बोल थे 'आती नहीं'. उसके लिए सरोज जी ने शूट किया था. उसके बाद मैंने मेरी और माधुरी की फिल्म राजा के सारे गाने सरोज जी के साथ ही शूट किए.
माधुरी थी सरोज जी की सबसे फेवरेट डांसर
संजय कपूर ने बताया कि माधुरी को सरोज खान बेहद पसंद करती थीं. उन्होंने कहा- जी हां माधुरी के साथ सरोज जी की इक्वेशन बहुत जबरदस्त थी और दोनों साथ में बहुत अच्छी तरह से ताल मेल बिठा लेते थे. माधुरी, सरोज जी की फेवरेट थीं और इनकी यही खासियत मैंने अपनी फिल्म राजा की शूटिंग के दौरान करीब से देखी. माधुरी और सरोज जी ने सालों साथ काम किया और एक से बढ़ कर एक गाने दिए.
मास्टर जी के साथ संजय ने किए 25 गाने
सरोज खान ने बॉलीवुड में हर एक्टर को कभी ना कभी डांस सिखाया है. संजय कपूर ने बताया- मुझे इस बात का बेहद अफसोस है की 71 की उम्र में वो हमें छोड़कर चली गईं. उनको अभी फिल्म करनी थी. ऐसा कोई स्टार नहीं होगा जो मास्टर जी से नहीं सीखा. डांस सीखाने की उनकी अलग ही अदा थी हमेशा आर्टिस्ट के एक्सप्रेशन पर वो स्टेप्स से ज्यादा ध्यान देती थीं. सरोज जी का ये मानना था कि एक्प्रेशन ज्यादा जरूरी हैं. स्टेप अगर एक आध इधर-उधर हो भी जाए तो फर्क नहीं पड़ता. मुझे और अनिल को मास्टर जी के साथ काम करने का खूब मौका मिला. मैंने खुद मास्टर जी के साथ 20 से 25 गाने किए और उनसे बहुत कुछ सीखा. मोहब्बत, बेकाबू, कर्त्तव्य, राजा जैसी कई फिल्में मैंने उनके साथ की थीं.
मास्टर जी के साथ संजय का सबसे हिट गाना
सरोज खान ने संजय कपूर के एक हिट गाने को कोरियोग्राफ किया था. इस बारे में उन्होंने कहा- मैं यही कहूंगा कि मेरे करियर का सबसे फेमस गाना 'अखियां मिलाऊं' मेरे लिए बहुत स्पेशल था. इसे माधुरी ने बहुत अच्छा किया भी था और अपना 100 परसेंट देने की कोशिश की थी. गाना बहुत हिट भी हुआ. आज भी लोग उसे पसंद करते हैं ये सब मास्टर जी का ही कमाल था. वो अपनी कोरियोग्राफी में मूव्स से लेकर एक्सप्रेशन की हर एक छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखती थीं.
लॉकडाउन खुलने का इंतजार करते हुए बूढ़े हो गए राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी, Photo
मिस्टर इंडिया फिल्म में अस्सिटेंट थे संजय कपूर
संजय कपूर ने बताया कि वे काफी समय पहले से सरोज को जानते थे. उन्होंने कहा- मैं सरोज जी को बहुत पहले से जनता था. जब मिस्टर इंडिया फिल्म बन रही थी तो मैं अस्सिटेंट था और सरोज जी फिल्म की डांस डायरेक्टर थीं. तो मैंने अपनी एक्टिंग से पहले ही बहुत सारा वक्त मास्टर जी के साथ बिताया और उन्हें देख हमेशा कुछ न कुछ सीखा. इसीलिए जब फाइनली मैंने एक एक्टर के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू किया तो सरोज जी के साथ मैं बाकियों से ज्यादा सहज महसूस करता था, क्योंकि मैं उन्हें पहले से जानता था.
एक्टर भगवान दादा की फैन थी सरोज खान
संजय ने अपने और सरोज के रिश्ते के साथ-साथ उनकी पसंद के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि सरोज खान के फेवरेट एक्टर भगवान दादा थे. वो बोले-मास्टर जी पुराने जमाने के अभिनेता भगवान दादा की बहुत बड़ी फैन थीं. हमेशा कहती थीं कि अगर एक्सप्रेशन सीखना है तो भगवान दादा से सीखो. भगवान दादा को वो बहुत एडमायर करती थीं. इसीलिए वो कहती थीं डांस पर ज्यादा ध्यान मत दे एक्सप्रेशन पर ज्यादा ध्यान दे, एक्सप्रेशन पकड़ता है. जैसे भगवान दादा नॉन डांसर होते हुए भी अपने हाव-भाव से ही कमाल दिखाते थे.
अनुभव सिन्हा को है सरोज खान से आखिरी बार ना मिलने का मलाल, बताया क्यों
फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति
सरोज के जाने पर दुख जताते हुए संजय ने कहा- मास्टर जी ने फिल्म इंड्रस्ट्री को बहुत कुछ दिया उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. वो अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका काम उनके गाने हमेशा हमें मास्टर जी की याद दिलाते रहेंगे. भगवान उनके परिवार की हिफाजत करें.