scorecardresearch
 

ऑटोबायोग्राफी लॉन्च के वक्त भावुक हुए संजय खान, पहुंचे ये सितारे

एक्टर संजय खान की आत्मकथा लॉन्च की गई. इस मौके पर वे काफी इमोशनल नजर आए.

Advertisement
X
संजय खान (इंस्टाग्राम)
संजय खान (इंस्टाग्राम)

Advertisement

रविवार को दिग्गज एक्टर और निर्माता संजय खान की आत्मकथा 'द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' लॉन्च की गई. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे. ऑटोबायोग्राफी लॉन्च के वक्त संजय खान भावुक नजर आए.

इवेंट में संजय खान के तीनों बच्चे और पत्नी मौजूद थे. शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, दिया मिर्जा, साहिल संघा, नीलम कोठारी, समीर सोनी, सिमोन अरोरा, पूनम ढिल्लो, कबीर बेदी जैसी फिल्मी हस्तियां भी नजर आईं. खास अवसर पर संजय खान के जीवन के कई पहलुओं से रूबरू कराया गया.

View this post on Instagram

When you have a father as brave as this, u learn early, that impossible is nothing....That family is everything... that the greatest religion is humanity. And most of all...that beauty is what beauty does. 😇♥️ Here's presenting the journey of a man who refused to give up, a man who fought with life itself... my idol, my original gladiator, my father...#SanjayKhan. Read his story in his own words. Book a copy of his autobiography here. @TBMOMLbook @PenguinIndia #TheBestMistakesOfMyLife bit.ly/TheBestMistakesofMyLife #myfathersdaughter❤️

Advertisement

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

संजय ने कहा, "मेरे लिए यह बहुत भावुक पल है. मैंने कभी जीवनी लिखने के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन, जीवनी लिखने के दौरान मुझे कई पलों को दोबारा जीने का मौका मिला. मुझे मेरे जीवन, मेरे दोस्तों और उन सभी की अहमियत बताई जो मेरे साथ खड़े रहे"

उन्होंने अपनी आत्मकथा में बॉलीवुड और इससे बाहर के अपने सफर के बारे में बताया. बता दें, संजय खान ने 40 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने 'चांदी सोना' और 'काला धंधा गोरे लोग' जैसी फिल्मों और 'स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' जैसे टीवी शो का निर्माण और निर्देशन किया है.

Advertisement
Advertisement