scorecardresearch
 

क्यों पिता संजय खान चाहते हैं फिर एक हो जाएं बेटी सुजैन-ऋतिक?

सुजैन खान के पिता संजय खान ने अपनी बेटी के रिलेशनशिप पर बात की है. उनकी इच्छा है कि सुजैन और ऋतिक फिर से एक हो जाएं.

Advertisement
X
ऋतिक और सुजैन
ऋतिक और सुजैन

Advertisement

सुजैन खान और ऋतिक रोशन को तलाक लिए एक लंबा वक्त बीत चुका है. मगर दोनों को अभी भी कई मौकों पर साथ में देखा जाता रहा है. अलग होने के बावजूद दोनों मिलकर अपने बच्चों की परवरिश करते हैं. एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े होते हैं. सुजैन के पिता और एक्टर संजय खान ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी जारी की है. "द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ" की काफी चर्चा हो रही है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय खान ने अपने जीवन से लेकर फिल्मों से जुड़ी कई बातें साझा की. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बेटी सुजैन और ऋतिक के रिश्तों पर भी खुलकर बातें की.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में संजय ने ऋतिक सुजैन को लेकर कहा- "ये दुखद है. शादी को अब उस तरह से सेलिब्रेट नहीं किया जाता है जैसा पहले किया जाता था. एक समय ऐसा था जब शादी जन्म-मरण का हिस्सा होती थी."

Advertisement

क्रिश 3 के 5 साल पूरे, ऋतिक ने शेयर किया मेकिंग वीडियो

बातचीत में यह जाहिर हुआ कि संजय खान बेटी सुजैन और ऋतिक के तलाक से खुश नहीं हैं. वो चाहते हैं कि दोनों फिर से एक बार साथ हो जाएं. संजय ने कहा, "मैं युवाओं को ये सलाह देता हूं कि वे अपने रिश्ते को जितना बेस्ट हो सकें निभाएं. रिश्तों पर अंतिम संभावनाओं तक काम करें. जब हम लोग अपने समय में कर सकते हैं तो आप इस समय में क्यों नहीं कर सकते."

7 खुलासे: इस शो की वजह से संजय खान को करानी पड़ी थीं 73 सर्जारियां

संजय ने कहा, "मुझे पता है कि तलाक किसी भी इंसान को तोड़ कर रख देता है. मैंने आज तक अपनी बेटी से ये नहीं पूछा कि ऋतिक से अलग होने की वजह क्या थी. अच्छी चीज ये है कि बच्चों पर सुजैन और ऋतिक के अलग होने का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है."

"मैं ऋतिक और अपनी बेटी से बहुत प्यार करता हूं. उनके अलग होने का कोई कारण होगा. मगर मुख्य बात ये है कि वे आज भी अच्छे दोस्त हैं. साथ ही वे समय समय पर अपने बच्चों का भी ख्याल रखते रहते हैं."

ऑटोबायोग्राफी लॉन्च के वक्त भावुक हुए संजय खान, पहुंचे ये सितारे

Advertisement

"जब लोग मुझसे कहते हैं कि ऋतिक अब मेरे दामाद नहीं हैं तो मैं जवाब में कहता हूं- ऋतिक के साथ अभी भी मेरा अच्छा रिलेशनशिप है. वो मेरे नातियों के पिता हैं. इस सच्चाई से कभी इंकार नहीं किया जा सकता. मैं अभी भी ये उम्मीद रखता हूं कि वे फिर से एक हो जाएंगे."

Advertisement
Advertisement