खबरों के मुताबिक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की डेट खिसका दी गयी है और वह 2016 में रिलीज की जाएगी.
अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के अनुसार इस साल शाहरुख खान की 'दिलवाले ' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' एक साथ 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही थी लेकिन इस क्लैश से दूर रहने के लिए भंसाली पीछे हट गए और अपनी फिल्म को अब 2016 में रिलीज करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, 'दोनों फिल्मों का एक साथ रिलीज होना, दोनों के लिए नुकसान की बात होती, इसीलिए संजय ने अपनी फिल्म 2016 में रिलीज करने का प्लान किया है और वह सोलो रिलीज होगी.'
वैसे 2007 में भी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया ' और शाहरुख की फिल्म 'ओम शान्ति ओम ' का बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन टकराव हुआ था और शाहरूख की फिल्म ने बाजी मारी थी. इस बार इस क्लैश को दूर रखने के लिए संजय ने पहले ही अपनी फिल्म को खिसकाने का प्लान कर लिया है.