scorecardresearch
 

परफेक्शनिस्ट हैं संजय लीला भंसालीः रिचा चड्ढा

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली को उनके परफेक्शन के लिए जाना जाता है. हाल ही में इसका नजारा राम लीला के सेट पर उस समय देखने को मिला जब दीपिका पादुकोण और रिचा चड्ढा को एक सीन के लिए 21 टेक देने पड़े.

Advertisement
X
रिचा चड्ढा
रिचा चड्ढा

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली को उनके परफेक्शन के लिए जाना जाता है. हाल ही में इसका नजारा राम लीला के सेट पर उस समय देखने को मिला जब दीपिका पादुकोण और रिचा चड्ढा को एक सीन के लिए 21 टेक देने पड़े. इस सीन को पूरा करने के लिए पूरा दिन शूटिंग में बीत गया. यह सीन फिल्माना दोनों अभिनेत्रियों के लिए काफी थकान भरा रहा क्योंकि इस सीन की शूटिंग सुबह से लेकर रात तक चलती रही.

Advertisement

रिचा चड्डा कहती हैं, 'हमने दिन में शूटिंग शुरू की और दिन के आखिर में 21 टेक के बाद यह सीन पूरा हो पाया. सर (भंसाली ) एक परफेक्टनिस्ट डायरेक्टर हैं और यह उस समय और मुश्किल हो जाता है जब सीन बड़ा हो. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बीच कैमरा कभी बंद नहीं होता और आपको लगातार काम करना होता है. आपको ख्याल रखना होता है कोई गड़बड़ न हो और इन्ही सब बातों से काम चुनौतीपूर्ण हो जाता है.'

निर्माता सुनील लुल्ला कहते हैं, 'संजय लीला भंसाली खास डायरेक्टर हैं और काफी टैलेंटेड हैं उनकी फिल्म का हर सीन परफेक्ट होता है.' इरोज इंटरनेशनल और संजय लीला भंसाली निर्मित और दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह अभिनीत रामलीला 15 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement