scorecardresearch
 

चोटिल होने के बाद भी संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन ने शूट किए स्टंट

हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान शर्मिन को चोट लग गई थी. इसके बावजूद भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी है और स्टंट शूट किए हैं.

Advertisement
X
शर्मिन सहगल
शर्मिन सहगल

Advertisement

संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वे जावेद जाफरी के बेटे मीज़ान के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है. वे काफी मेहनत कर रही हैं और अपनी पहली फिल्म को हिट बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.  हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान शर्मिन को चोट लग गई थी. इसके बावजूद भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी है और स्टंट शूट किए हैं.

करीबी सूत्रों की मानें तो जहां एक तरफ फिल्म की शूटिंग की शेड्यूलिंग काफी टाइट है वहीं दूसरी तरफ शर्मिन भी नहीं चाह रही हैं कि उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग में किसी तरह की बाधा आए. उन्होंने मिजान जाफरी के साथ कुछ बाइक सीन्स शूट किए हैं, वो भी उस दौरान जब वे चोटिल हैं और उनके बैक में दर्द है. वे अपने अंकल संजयलीला भंसाली की फिल्मों में एसिस्टेंट डायरेक्टर के रोल में शामिल हो चुकी हैं. वे मैरी कॉम और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें पता है कि एक एक्टर के रूप में कैसा काम किया जाता है. वे बेहद खूबसूरती से सीन्स मैनेज करती हैं. असहज होने के बावजूद भी अपने प्रोफेशनल और डेडिकेटेड नेचर की वजह से उन्होंने सभी को इंप्रेस किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Malaal #Meezan #SharminSegal #Malaal

A post shared by Sanjay Leela Bhansali FanClub (@sanjayleelabhansali) on

बता दें कि फिल्म मलाल का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है. इसे मंगेश हडावले डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए शर्मिन शहगल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- हां बॉलीवुड में नेपोटिज्म है. मगर बाकी फील्ड में भी है. चाहें आप एक एक्टर, एक डॉक्टर या कुछ और हो, हो सकता है कि कोई अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहता हो.

शर्मिन ने आगे कहा कि हां ये सही है कि अगर आप इंडस्ट्री में कुछ लोगों को जानते हैं तो आपको एक्सेस मिल जाती है, मगर उसी समय आपकी एक्सपेक्टेशन काफी ज्यादा होती है. इसलिए हमें औरों से ज्यादा हार्ड  वर्क करना पड़ता है. हमें काफी ध्यान के साथ काम करना पड़ता है ताकि हम इस खूबसूरत अवसर को जायां ना होने दे सकें.

Advertisement
Advertisement