scorecardresearch
 

11 साल बाद इन स्टार किड्स को लॉन्च करेंगे संजय लीला भंसाली

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट  में दो बॉलीवुड स्टार किड्स को मौका दे सकते हैं.

Advertisement
X
संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली

Advertisement

बॉलीवुड में इन द‍िनों स्टार क‍िड्स की डेब्यू फिल्में छाई हुई हैं. इन फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया और बॉक्स ऑफ‍िस पर फिल्में हि‍ट साब‍ित हुई हैं. ऐसे में खबर है कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट  में दो बॉलीवुड स्टार किड्स को मौका दे सकते हैं.

खबरों की मानें तो संजय लीला भंसाली बहुत ही जल्द 'मलाल' नाम की एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. इसमें उनकी भतीजी शरमिन सहगल नजर आएंगी. इस फिल्म को नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ 'देख सर्कस देख' नाम की फिल्म बना चुके डायरेक्टर मंगेश बनाएंगे.

डेक्कन क्रॉनिकल की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, संजय लीला भंसाली ने अपनी भतीजी को लॉन्च करने के लिए इस फ‍िल्म को प्रोड्यूस करने का प्लान किया है. इसी फिल्म से कलाकार जावेद जाफरी का बेटा मिजान जाफरी भी बॉलीवुड में कदम रखेगा. दोनों ने फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Advertisement

11 साल के बाद यह पहला मौका होगा जब संजय लीला भंसाली दो नए कलाकारों को इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने रणबीर कपूर और सोनम कपूर को फिल्म 'सांवरिया' से लॉन्च किया था. वैसे र‍िपोर्ट्स ये भी आई थीं कि संजय लीला भंसाली पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल और पद्मिनि कोहलापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा को भी इंडस्ट्री में लॉन्च कर सकते हैं. अब देखना ये होगा कि इन स्टार किड्स की एंट्री कितनी सक्सेसफुल साब‍ित होती है.

Advertisement
Advertisement