संजय लाला भंसाली की प्रोडक्शन की सीईओ शोभा संत और एसोसिएट प्रोड्यूसर चेतन दियोलकर ने जयपुर में श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज लोटवारा के ऑफिस जाकर बातचीत की. फिल्म की स्टोरी को लेकर चल रहे विवाद को बात करके हल कर लिया गया है.
संजय लीला भंसाली की टीम ने पहले भी करणी सेना से बात की थी. ऐसा बताया गया है कि बातचीत के बाद पद्मावति को लेकर करणी सेना की गलतफहमी दूर हो गई है. भंसाली प्रॉडक्शन ने इंडिया टुडे आज तक से बातचीत में कहा है कि अब फिल्म को लेकर कोई विवाद नहीं है. करणी सेना भी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है. इस बीच खबर है कि करणी सेना की ओर से फिल्म का नाम पद्मावती के नाम पर न रखने की मांग की गई है और भंसाली इसके लिए राजी भी हो गए हैं.
पद्मावती-खिलजी के बीच रोमांटिक सीन नहीं
भंसाली के प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि फिल्म में पद्मावती-खिलजी के कैरेक्टर के बीच कोई रोमांटिक सीन नहीं शूट किया जाएगा. न ही सपने में इन्हें ऐसे किसी हालात में दिखाया जाएगा. हम बहुत ही रिसर्च के साथ इस फिल्म को बना रहे हैं, उम्मीद है कि मेवाड़ को इस पर गर्व होगा.
करणी सेना ने की थी मारपीट
फिल्म 'पद्मावती' में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में करणी सेना
ने फिल्म के सेट पर जमकर उत्पात मचाया था. सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अभद्रता भी की थी. फिल्म की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में चल रही थी. तभी शुक्रवार दोपहर को करणी सेना के कार्यकर्ता फिल्म के सेट पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. देखते ही देखते उनका विरोध उग्र हो गया और उन्होंने वहां मौजूद शूटिंग उपकरणों को उठाकर फेंकना शुरू कर दिया. उन्हें जब रोकने की कोशिश की गई तो वो मारपीट
पर उतर आए.
वहीं, विवाद पर प्रसून जोशी ने कहा है- 'जो संजय लीला भंसाली के सन्दर्भ में मेरे वक्तव्य पर आक्रामक हो रहें हैं उनसे यही आग्रह है कि कृपया बात को पूरी तरह समझें. अपनी संस्कृति और इतिहास पर मुझे भी आप से कम गर्व नहीं है. हिंसा हमारी संस्कृति के गौरव को चोट पहुंचती है.'
एक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए. जो हुआ दुखद है.
बॉलीवुड एक्टर ने अपने नाम से हटाया 'राजपूत', भंसाली से मारपीट का किया विरोध
Karni Sena and SLB team exchanged Letters. Karni Sena demanded few things. SLB team said there is No conflict. #Padmavati @bhansaliprod_fc pic.twitter.com/RUzIgmVYaP
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) January 30, 2017
विहिप ने भी किया था विरोध
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने 'पद्मावती' फिल्म को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को धमकी दी थी. परिषद ने बयान में कहा था कि उसने रानी पद्मिनी के चरित्र को 'गलत तरीके से दिखाए जाने' के प्रयास को गम्भीरता से लिया है.
'पद्मावती' के सेट पर संजय लीला भंसाली से मारपीट, ट्विटर पर एकजुट हुआ बॉलीवुड