इन दिनों कई हिंदी फिल्मों के राइट्स लेकर उनका रीमेक किया जा रहा है और अब खबरें आ रही हैं की 1993 की फिल्म 'खलनायक' का रीमेक बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है.
अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के मुताबिक, फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने सुभाष घई की फिल्म 'खलनायक' की रीमेक बनाने के राइट्स खरीदने के लिए सुभाष घई से बातचीत की है. अखबार के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने राइट्स खरीदने के लिए 7-9 करोड़ रुपये तक का ऑफर किया है. वहीं सुभाष घई ने इससे पहले सलमान खान को 'हीरो' फिल्म की रीमेक बनाने के राइट्स 5-7 करोड़ में दिए थे और करण जौहर से 'राम लखन' की रीमेक के लिए 5 करोड़ लिए हैं.
अब ये देखना दिलचस्प होगा की अगर 'खलनायक' के राइट्स संजय को मिल जाते हैं तो आखिरकार कौन निभाएगा संजय दत्त , जैकी श्रॉफ और माधुरी का किरदार.