जब भी बॉलीवुड में बेहतरीन अभिनेताओं का जिक्र किया जाता है तो उसमें संजीव कुमार का नाम जरूर लिया जाता है. संजीव कुमार ने अपने करियर में 150 के करीब फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने हुनर से हर किरदार में जान फूंक दी. चाहें वो कोशिश फिल्म में मूकबधिर का किरदार हो या फिर नया दिन नई रात में उनके द्वारा निभाए गए 9 अलग-अलग किरदार.
संजीव कुमार 70 के दशक के ऐसे अभिनेता थे जो एक तरफ सीता और गीता, मनचली जैसी फिल्मों में अभिनेत्रियों के साथ रोमांस कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ आंधी और मौसम जैसी फिल्मों में अपने से बड़ी उम्र के शख्स का रोल अदा कर रहे थे. इसके अलावा परिचय, आप की कसम, अलाप और विधाता जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं से अपने अभिनय की छाप छोड़ी. उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी कामयाब रही उतना ही नाकामियाब है उनका निजी जीवन. हेमा मालिनी को उन्होंने सिद्दत से प्यार किया मगर बदले में उन्हें तन्हाई ही नसीब हुई. उनकी डेथ एनिवर्सरी पर बता रहे हैं उनके जीवन के कुछ किस्से.
इस हिरोइन से संजीव कुमार को था प्यार, दिल टूटने के बाद नहीं की शादी
संजीव कुमार का जन्म 9 जुलाई, 1938 को गुजरात के सूरत में हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें प्यार से हरि भाई कह कर बुलाया जाता था. फिल्म निर्देशक और गीतकार गुलजार के साथ संजीव कुमार की बढ़िया बॉन्डिंग रही. गुलजार ने अपनी कई फिल्मों में संजीव कुमार को लीड एक्टर के तौर पर मौका दिया. इनमें आंधी, मौसम, कोशिश और नमकीन जैसी फिल्में शामिल हैं. ये सभी फिल्में बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुईं.
लाखों फैंस और एक सफल करियर के बाद भी संजीव कुमार की लाइफ में एक खालीपन हमेशा रहा. उनकी पर्सनल लाइफ काफी दुखद रही. एक्ट्रेस हेमा मालिनी के प्यार में पड़े संजीव ने कभी शादी नहीं की. हेमा मालिनी ने उनके प्यार को ठुकरा कर एक्टर धमेंद्र से शादी कर ली और उनके एकतरफा प्यार में संजीव ने सारी जिंदगी अकेले ही गुजार दी.
16 साल में इस सुपरस्टार के साथ हेमा मालिनी ने शुरू किया था करियर
नूतन और एक्टर संजीव कुमार से जुड़ा हुआ एक किस्सा भी काफी मशहूर है. 1969 में फिल्म देवी की शूटिंग के दौरान एक्टर संजीव कुमार को थप्पड़ मारा था. शादीशुदा और एक बेटे की मां बन चुकीं नूतन को सेट पर पड़ी एक मैगजीन से अपने और संजीव कुमार के अफेयर की बात पता चली तो वो गुस्सा हुईं. लेकिन जब उन्हें ये पता चला कि ये बात संजीव कुमार ने खुद फैलाई है तो नूतन ने भरे सेट में संजीव को एक जोरदार तमांचा जड़ दिया था. इस बात का जिक्र उन्होंने 1972 में एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में किया था.
संजीव कुमार की अदायकी के साथ उनके अंदाज की भी अलग दीवानगी थी. 70 के दशक में वे किसी सुपरस्टार से कम नहीं थे. एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित, संजीव कुमार से बहुत प्यार करती थीं. कहा जाता है कि संजीव कुमार को उन्होंने शादी के लिए प्रपोज भी किया था. मगर कभी भी उनका मिलन नहीं हो पाया. संजीव कुमार हेमा मालिनी से शादी ना हो पाने से काफी टूट गए थे और उन्होंने ताउम्र शादी ना करने का फैसला लिया. संजीव कुमार से शादी ना हो पाने के कारण सुलक्षणा ने भी कभी शादी नहीं की.
संजीव कुमार दिल की बीमारी के मरीज थे. 6 नवंबर, 1985 को 47 साल की उम्र में संजीव कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए. बॉलीवुड में उन्होंने कई मुकाम कायम किए और कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा भी रहे.