एक्टर मोहनीश बहल इन दिनों टीवी शो संजीवनी 2 में नजर आ रहे हैं. जल्द ही इस शो में मोहनीश की पत्नी आरती बहल नजर आएंगी. आरती इसके पहले दिल मिल गए शो में नजर आई थीं.
आरती ने अपने टीवी करियर की शुरुआत एकता कपूर के प्रोड्क्शन तले बने एक शो से किया. वो कई मशहूर शो जुनून, साहिल में भी नजर आईं. अब तकरीबन 12 साल बाद आरती टीवी शोज में वापसी कर रही हैं. इस बारे में आरती का कहना है, 'संजीवनी 2 के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ मल्होत्रा करीबी दोस्त हैं. उन्हें मैं पहले से ही जानती हूं. सिद्धार्थ और उनकी पत्नी सपना दोनों ही मेरे साथ काम करना चाहते थे लेकिन इस बात का पता नहीं था कि ये इतनी जल्दी होगा.'
आरती का कहना है- मोहनीश तो शानदार एक्टर हैं. हम दोनों के लिए संजीवनी की कहानी और डायरेक्टर दोनों ही बहुत मायने रखते हैं.
View this post on Instagram
Happy Birthday Jaaaaan!!! Love you forever... ❤️😘❤️😘❤️❤️🎂🥂❤️❤️ @mohnish_bahl @pranutan
View this post on Instagram
शो में आरती नमित खन्ना की मां के रोल में नजर आएंगी. नमित शो में डॉक्टर सिद्धार्थ के रोल में नजर आ रहे हैं. आरती का कहना है कि मेरी बेटी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. मोहनीश के बाद मैं भी टीवी पर बिजी हो गए हैं. एक बार फिर से पूरी फैमिली वर्किंग हो गई है.