सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई है. उन्होंने संजय दत्त की जवानी से लेकर उनके वर्तमान समय तक के रोल्स के लिए खुद को तैयार किया है. फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की भूमिका निभा रहे परेश रावल रणबीर के काम से इतने प्रभावित हैं कि उनका मानना है कि इस फिल्म के लिए रणबीर के काम को एक्टिंग स्कूलों में दिखाया जाना चाहिए.
साहब बीवी और गैंगस्टर 3 का टीजर, संजय ने लिखा- जी हां मैं हूं खलनायक
जब परेश से पूछा गया कि फिल्म में रणबीर ने संजय के किरदार को कैसा निभाया है तो इस पर परेश ने कहा, ''रणबीर ने रोल के साथ हद से ज्यादा इंसाफ किया है. उन्होंने पाथ-ब्रेकिंग परफॉर्मेंस दी है. रणबीर की इस परफॉर्मेंस को एक्टिंग स्कूलों में दिखाना चाहिए. रणबीर ने इस मुश्किल किरदार को मिमिक्री भर ना कर के इसे अद्भुत तरीके से निभाया है. मैंने ऐसी एक्टिंग इससे पहले हॉलीवुड फिल्म गॉडफादर 2 में महान एक्टर रॉबर्ट डी नीरो द्वारा देखी थी.''
क्या सच में संजय दत्त ने कहा था- मेरी रगों में मुस्लिम का खून?
उन्होंने कहा, "मैं अपने जीवन को फिल्म के रूप में प्रदर्शित कराने की इजाजत देने के लिए संजय दत्त को 100 बार सलाम करता हूं. संजय ने अपने जीवन में भारी बदलाव किया है. संजय ने ड्रग्स से पूरी तरह से तौबा कर ली है और अब वो इससे दूर ही रहते हैं. ऐसा करना किसी के लिए भी मुश्किल काम है.''