इनदिनों टीवी के चर्चित शो नागिन 3 में नजर आ रहीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म संजू में भी नजर आएंगी. हालांकि करिश्मा ने अब तक फिल्म में अपने रोल को सीक्रेट ही रखा है लेकिन इस बारे में जरूर बात की है कि उनका रणबीर संग काम करने को लेकर एक्सपीरियंस कैसा रहा?
इमोशनल कर देगा 'संजू' का नया पोस्टर, पिता संग दिखी बॉन्डिंग
अपनी दूसरी हिंदी फिल्म 'संजू' की रिलीज की तैयारी में जुटीं करिश्मा तन्ना ने कहा कि फिल्म में उनके को-स्टार रणबीर कपूर के साथ काम करना शानदार था और वह पूरी तरह से बेहद नॉटी बच्चे की तरह हैं. रणबीर के बारे में पूछे गए एक सवाल पर करिश्मा ने बताया, 'वह अद्भुत, पूरी तरह से पेशेवर और नॉटी बच्चे हैं. वह सेट पर बहुत मजे करते हैं. उनके पास बहुत अच्छा ह्यूमर है, वह अच्छे तरीके से बात करते हैं और उनके साथ काम करना अच्छा रहा.' इस बात की खूब चर्चा है कि करिश्मा फिल्म में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के किरदार में नजर आ सकती हैं. लेकिन इसकी कोई अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
करिश्मा ने आगे ये भी कहा है कि फिल्में साइन करने की उन्हें अभी कोई जल्दबाजी नहीं है. उन्होंने कहा, 'मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आए थे, लेकिन उनकी कहानी दमदार नहीं थी, इसलिए मैं वैसी फिल्में नहीं करना चाहूंगी."
शाहरुख खान के गाने पर रणबीर का छईयां-छईयां डांस, Viral वीडियो
'संजू' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म में सोनम कपूर, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म फिल्म 29 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्ममेकर्स ने आज यानि 17 जून को फादर्स डे के मौके पर फिल्म के एक इमोशनल पोस्टर को भी जारी किया है.
Here’s a Father's Day exclusive from #Sanju. #JaaduKiJhappi#RanbirKapoor @FoxStarHindi @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms pic.twitter.com/dQemfGRJzL
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) June 17, 2018