scorecardresearch
 

संजू की कमाई में 70 फीसदी इजाफा, 9 दिनों में कमाए इतने करोड़

संजू ने पहले ही हफ्ते 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. फिल्म ने अब तक 234 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

Advertisement
X
फिल्म संजू
फिल्म संजू

Advertisement

फिल्म ''संजू'' का कमाल बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म 250 करोड़ के करीब पहुंच गई है. संजू ने पहले ही हफ्ते 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. फिल्म ने अब तक 234 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार को 21.25 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म बाहुबली 2 और दंगल के बाद दो शनिवारों में सबसे ज्यादा कमाई करने के लिहाज से तीसरी फिल्म बन गई है. फिल्म ने रिलीज के 9 दिनों में 234 करोड़ कमाए हैं. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में 70 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है.

Box office: 8वें दिन भी संजू ने कमाए करोड़ों, 300 Cr क्लब में होगी एंट्री?

फिल्म 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई अच्छी होने की उम्मीद है. उम्मीद ये भी लगाई जा रही है कि सनडे को फिल्म 250 करोड़ का आकड़ा आराम से पार कर लेगी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक 'संजू रिलीज के दूसरे वीकेंड में भी अच्छी कलेक्शन कर सकती है क्योंकि अगले हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. यही नहीं इस बॉक्स ऑफिस सफलता के चलते संजू ने एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया है. 100 करोड़ और 200 करोड़ क्लब में तेजी से एंट्री का बेंच मार्क हासिल कर चुकी फिल्मों में अब संजू की भी एंट्री हो गई है.

5 दिन में कमाई का र‍िकॉर्ड, ब्लॉकबस्टर की ओर संजू का पहला कदम

संजू फिल्म के रिलीज के बाद से ही इस फिल्म से जुड़ी कई बातें दर्शकों के बीच चर्चा बनी हुई हैं. पहले संजू में संजय दत्त के दोस्त का किरदार कमली तो अब संजू में रणबीर का ट्रांसफोर्मेशन अवतार. रणबीर को संजू बनाने के प्रोसेस की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

Advertisement
Advertisement