अपकमिंग फिल्म संजू में रणबीर कपूर और परेश रावल की पिता और बेटे की केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आ रही है. इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार अदा करने वाले रणबीर कपूर भले ही इस बात पर जोर दे रहे हैं कि 'संजू' में परेश रावल के साथ काम करना प्रेरणादायक रहा है. लेकिन अब परेश रावल ने भी रणबीर के बारे में खास बात कही है.
सलमान ने किया 'संजू' पर कमेंट, रणबीर कपूर ने दिया ये जवाब
परेश रावल का मानना है कि यंग एक्टर रणबीर कपूर आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. बता दें परेश रावल ने राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित बायोपिक 'संजू' में सुनील दत्त के किरदार निभाया है.
Sanju की 'माधुरी' ने कहा- 'नॉटी बच्चे हैं रणबीर कपूर'
रणबीर की तारीफ करते हुए परेश ने कहा, 'मैंने विभिन्न कलाकारों के साथ काम किया है, लेकिन रणबीर के साथ काम करना कुछ और है. वह बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं और मैं आपको बता देता हूं कि पर्दे पर संजय दत्त की भूमिका निभाना आसान नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'जिस तरह रणबीर ने उनके किरदार का आत्मसात किया है वह बेहतरीन है. वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं.' ये फिल्म 29 जून को रिलीज होने जा रही है.