संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू का नया पोस्टर जारी हुआ है. इसमें रणबीर, संजय दत्त के कैदी वाले लुक में नजर आ रहे हैं.
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म के नए पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं संजू से 2013 में जेल में मिला था. तब वे जैसे दिखते थे पोस्टर में उस लुक को रीक्रिएट किया गया है.
I met #Sanju in Jail in 2013. Recreation of how he looked then. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/r33HutIVnL
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 10, 2018
संजू का दूसरा पोस्टर, आतिश के संजय दत्त जैसा दिखा रणबीर का लुक
पोस्टर में रणबीर कपूर हूबहू संजय दत्त की कॉपी लग रहे हैं. वे इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. रणबीर माथे पर लाल टीका और सफेद बढ़ी हुई दाढ़ी में दिख रहे हैं. पोस्टर में संजू बने रणबीर कपूर की आंखें पूरे किरदार को बखूबी बंया कर रही है. वे सफेद कुर्ता-पजामे में नजर आ रहे हैं.
टीजर जारी होने के बाद से हर रोज फिल्म में रणबीर के लुक के पोस्टर शेयर किए जा रहे हैं. इससे पहले भी रणबीर के अलग-अलग लुक के पोस्टर सामने आए हैं.
बता दें, फिल्म संजू में संजय दत्त के बॉलीवुड सुपरस्टार बनने से लेकर जेल से रिहा होने तक की कहानी है. इसमें उनके जीवन से जुड़े तमाम विवादों के शामिल होने की बात कही जा रही हैं. कहा ये भी जा रहा है कि ड्रग्स लेने और संजय दत्त के तमाम अफेयर्स को भी फिल्म में जगह दी गई है.
SANJU: हूबहू संजय की कॉपी लग रहे हैं रणबीर, ये 12 तस्वीरें सबूत
फिल्म की कहानी राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी ने लिखी है. फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी. संजू में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, विक्की कौशल, जिम सरभ और बोमन ईरानी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.