scorecardresearch
 

Sanju Song Release: ड्रग्स ने ऐसी कर दी थी संजय की हालत

एक्टर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का दूसरा गाना रविवार को रिलीज कर दिया गया. इसे टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

Advertisement
X
संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर
संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर

Advertisement

एक्टर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का दूसरा गाना रविवार को रिलीज कर दिया गया. इसे टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में संजय दत्त के स्ट्रगलिंग स्टेज को दिखाया गया है जब वह अपनी नशे की लत से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे थे. गाने में उन दृश्यों को शामिल किया गया है जब उन्होंने विदेशों में भीख मांगी और नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रहे.

क्या रणबीर कपूर की 'संजू' में करिश्मा तन्ना कर रही हैं माधुरी का रोल?

गाने में एक बार फिर से बाप-बेटे के बीच की इमोशनल बॉन्डिंग को दिखाया गया है. गाने के बीच में एक बार संजय दत्त की मां नरगिस का भी एक सीन है जब संजय दत्त के खयालों में वह उनका सपोर्ट कर रही हैं. गाने को आवाज दी है सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने और इसके बोल लिखे हैं शेखर अस्तित्व ने. फिल्म के इस गाने में संजय दत्त की बहन की भी एक झलक दिखाई गई है.

Advertisement

गाने के एक सीन में जब संजय दत्त घर से चले जाते हैं तो उनके पिता सुनील दत्त का किरदार निभा रहे परेश रावल कहते हैं कि अगर आज रोकुंगा तो कल चला जाएगा. उसे अपनी लड़ाईयां खुद लड़ने दो. इस सीन में ही सुनील दत्त के किरदार के साथ प्रिया दत्त नजर आती हैं. फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसे राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है.

Advertisement
Advertisement