रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म संजू का पहला गाना 'मैं बढ़िया तू भी बढ़िया' कल (रविवार को) रिलीज होने के लिए तैयार है. निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है.
12 साल पहले संजय दत्त के पिता ने परेश रावल को लिखा था खत
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के जीवन से जुड़े कई पहलुओं को पेश किया जाएगा. फिल्म में संजय दत्त के युवा दिनों से लेकर मौजूदा दिनों तक की कहानी को दिखाया जाएगा. रविवार को फिल्म का पहला गाना जारी किया जाएगा. फिल्म के पहले गीत में हम संजू को औरत की आवाज में लिप-सिंकिंग करते हुए देखेंगे. राजकुमार हिरानी ने ट्विटर पर एक तस्वीर के जरिये इस गाने का एक लुक शेयर किया है और लिखा है, संजू में रणबीर कपूर औरत की आवाज में लिप-सिंकिंग करते हुए दिखेंगे. ये गाना कल 11 बजे रिलीज होगा.
#Sanju lip-syncing to a woman’s voice in the song #Badhiya. Coming out on Sunday, 11 AM.#RanbirKapoor @sonamakapoor #RajkumarHiraniFilms @foxstarhindi @VVCFilms @TSeries pic.twitter.com/bp3T7Z6tjr
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) June 2, 2018
'मैं बढ़िया, तू भी बढ़िया' गाने के शेयर किए गए फर्स्ट लुक में सोनम कपूर और रणबीर कपूर खुशमिजाज मूड में नजर आ रहे हैं. गाने में रणबीर कपूर और सोनम कपूर का रेट्रो लुक बीते जमाने की यादों को ताजा कर देगा. फिल्म में सोनम कपूर रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड का किरदार अदा कर रही है.
चर्चा में रणबीर-आलिया का अफेयर, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
यह फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होगी. राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोईराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर ने काम किया है.