scorecardresearch
 

संजू के पोस्टर में रणबीर के साथ सोनम, किसका निभा रही किरदार?

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
संजू फिल्म का पोस्टर
संजू फिल्म का पोस्टर

Advertisement

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोनम कपूर फिल्म में टीना मुनीम का किरदार निभाती नजर आएंगी. टीना मुनीम को संजय दत्त की पहली गर्लफ्रेंड बताया जाता है. कहा जाता है कि संजय की पहली फिल्म रॉकी की शूटिंग के दौरान टीना से उनकी करीबियां बढ़ी थीं.

30 मई को होगा इंतजार खत्म, सामने आएगा Sanju का ट्रेलर

पोस्टर की बात करें तो फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया है. पोस्टर में सोनम कपूर रणबीर कपूर के पीछे खड़ी नजर आ रही हैं. अपने ट्वीट में हिरानी ने लिखा- संजू की क्रेजी रोमांटिक लव लाइफ से एक सीन. संजू का ट्रेलर 5 दिन में रिलीज किया जाएगा. 30 मई को. यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बन रही है.

Advertisement

फिल्म SANJU में आमिर ने ठुकराया था रोल, क्या रणबीर हैं वजह?

यह पहली बार है कि जब फिल्म संजू के पोस्टर में कोई और कलाकार नजर आया है. अब तक फिल्म के जितने भी पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं उन सभी में संजय दत्त के अलग-अलग लुक्स को दिखाने का प्रयास किया गया है. फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े उन सभी अनछुए पहलुओं को दिखाने का प्रयास किया जाएगा जिन्हें लोगों अब तक नहीं जाना है.

Advertisement
Advertisement