scorecardresearch
 

टीजर रिव्यू: क्या सच में साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनेगी रणबीर की SANJU

अभिनेता संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म का टीजर 24 अप्रैल को र‍िलीज हो गया है. इस फिल्म का इंतजार लंबे वक्त से हो रहा था.

Advertisement
X
संजू में रणबीर कपूर का लुक
संजू में रणबीर कपूर का लुक

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू का टीजर 24 अप्रैल को र‍िलीज कर दिया गया. फिल्म का इंतजार लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है. टीजर के पहले सीन में पुणे का येरवडा जेल नजर आता है. संजय दत्त ने इस जेल में कई साल रहे. संजय बने रणबीर जेल से बाहर निकलकर कहते हैं- अपना लाइफ सांप-सीढ़ी का बोर्ड है.

रणबीर की संजू: माधुरी-सलमान के किरदार में नजर आएंगे ये सितारे

जो टीजर जारी हुआ है उसमें रणबीर के अलावा अभी दूसरे किरदारों के लुक को छिपा कर रखा गया है. कुछ दिन बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. फिल्म इसी साल जून के आख़िरी हफ्ते में रिलीज किए जाने की संभावना है.

और क्या है टीजर में ?

टीजर में संजू बने रणबीर अपनी जिंदगी की दांस्ता सुनाते हैं. इसमें ड्रग एडिक्ट संजय का बुरा दौर भी नजर आता है. वो बॉडी बिल्डर की तरह भी दिखाते हैं और बस टिकट की सड़कों पर भीख मांगते हुए भी. संजू ने जेल की दीवारों में कैद रहने तक की पूरी कहानी बयां की है. वो एक जगह यह भी कहते नजर आते हैं कि पुलिसवालों ने झापड़ा मारा, अंडरवर्ल्ड ने सुपारी निकाला, घड़ियां भी पहनी, हथकड़ियां भी, 308 गर्लफ्रेंड्स थीं, और एक AK-56 राइफ़ल !

Advertisement

रणबीर की फिल्म SANJU का टीजर जारी, कुछ ही मिनट में वायरल

टीजर के आख‍िरी में रणबीर कहते हैं - देवियों और सज्जनों, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, मौसम बिगड़ने वाला है.

1 मिनट 25 सेकेंड का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. सेलेब्स के कमेंट भी आने लग हैं. करण जौहर ने कहा, मैंने टीजर ऑफ‍िश‍ियल र‍िलीज होने से पहले देख लिया था. राजू और रणबीर की जोड़ी परफेक्ट है. रणबीर का काम अमेजिंग है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने टीजर को जबरदस्त बताया है. उन्होंने लिखा...

फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने टीजर आउट होने के बाद उम्मीद की है कि यह सबको पसंद आएगा. लंबे वक्त से इंतजार कर रहे फैंस ने इस टीजर को सुप‍रह‍िट बताया है.

Advertisement
Advertisement