scorecardresearch
 

रणबीर कपूर का खुलासा, 'ड्रग्स से भी खतरनाक इस नशे का श‍िकार हूं मैं'

संजय दत्त की बायोप‍िक संजू ने दिनों बॉक्स ऑफ‍िस पर धूम मचा रखी है. इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के दो बड़े पहलू पर जोर द‍िया गया है, पहला ड्रग्स की आदत और दूसरा मुंबई ब्लास्ट में जेल में सजा काटना.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

Advertisement

संजय दत्त की बायोप‍िक संजू ने दिनों बॉक्स ऑफ‍िस पर धूम मचा रखी है. इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के दो बड़े पहलू पर जोर द‍िया गया है, पहला ड्रग्स की आदत और दूसरा मुंबई ब्लास्ट में जेल में सजा काटना.

इस फिल्म में रणबीर कपूर ने बखूबी संजय दत्त का किरदार निभाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने संजय की जिंदगी और रणबीर की पर्सनल लाइफ में सबसे बड़ी समानता के बारे में बताया. रणबीर कपूर ने कहा, मैं ड्रग्स लेने का ट्रायल कॉलेज के द‍िनों में किया था. लेकिन जल्द मुझे ये एहसास हो गया कि मैंने ड्रग्स लेना जारी रखा तो जिंदगी में किसी काबिल नहीं बन सकूंगा.

रणबीर ने कहा, लाइफ में गलतियां सभी करते हैं. वर्तमान समय में मुझे ड्रग्स से भी ज्याद बुरी लत लग चुकी है. वो है न‍िकोटीन और मिठाईयों की.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस और पीआर में सफल, लेकिन फेल बायोपिक है संजू 

बता दें संजू में रणबीर कपूर के काम को चारों तरफ से सराहना मिल रही है. बॉक्स ऑफ‍िस पर नजर डालें तो फिल्म ने बाहुबली का र‍िकॉर्ड भी तोड़ दिया है.  इस फ‍िल्म को जहां लोग सराह रहे हैं वहीं कई फैंस इसे 3 घंटे की पीआर फिल्म बता रहे हैं. इसे लेकर सोशल मीड‍िया ह‍िरानी को ट्रोल भी किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement