scorecardresearch
 

डायरेक्टर हिरानी भी नहीं जानते थे संजय दत्त-रणबीर का ये 'सुपर सीक्रेट'

रणबीर कपूर ने उनका और संजय दत्त का एक ऐसा सीक्रेट बताया जिसके बारे में हिरानी भी नहीं जानते थे. जानें क्या है ये

Advertisement
X
संजय दत्त और रणबीर कपूर
संजय दत्त और रणबीर कपूर

Advertisement

संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'संजू' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं. आज तक से खास बातचीत में रणबीर कपूर ने उनका और संजय दत्त का एक ऐसा सीक्रेट बताया जिसके बारे में फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी को भी नहीं मालूम था.

रणबीर नहीं, संजू के रोल के लिए ये एक्‍टर था प्रोड्यूसर की पहली पसंद

रणबीर ने कहा, "मैं रोज शूट से पहले रात को संजय दत्त को फोन करता था और उनसे जानता था कि जब ये सब घटनाएं उनके साथ हुईं, उनके दिमाग में उस वक्त क्या चल रहा था." रणबीर के इस जवाब पर हिरानी ने बीच में कहा, "ये सीक्रेट था. मुझे अब समझ में आया ये (रणबीर) इस किरदार को इतना अच्छे से कैसे कर गया."

Advertisement

जब ऋषि कपूर ने संजय दत्त से कहा- मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो

गौरतलब है कि हाल ही में प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने टेलीग्राफ से कहा था, "जब राजकुमार हिरानी ने मुझसे संजय दत्‍त की बायोपिक के बारे में कहा तो मैंने उनसे पूछा- ऐसा क्‍या है संजय दत्‍त की लाइफ में कि फिल्‍म बनाई जाए? इससे अच्‍छा है मेरी लाइफ पर बना लीजिए. मैंने जवानी में कश्‍मीर छोड़ा और मुंबई आकर संघर्ष किया. आप और अभिजात जोशी अपना दिमाग खो चुके हो."

Advertisement
Advertisement