scorecardresearch
 

संजू के ट्रेलर में नजर आए अरशद वारसी, क्या आपने किया गौर?

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. इसे एक दिन से भी कम वक्त में यूट्यूब पर 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.

Advertisement
X
संजू के ट्रेलर का एक सीन
संजू के ट्रेलर का एक सीन

Advertisement

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. इसे एक दिन से भी कम वक्त में यूट्यूब पर 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. संजय के फैन्स फिल्म के ट्रेलर को बार-बार देख रहे हैं, लेकिन कम ही लोगों ने गौर किया कि ट्रेलर में एक झलक अरशद वारसी की भी मिलती है. 3 मिनट 4 सेकंड का यह ट्रेलर यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

आमिर ने बेटी संग डाली फोटो, लोगों ने कहा- मुस्लिम हो शर्म करो!

असल में यह संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के गाने "एम बोले तो मास्टर मैं मास्टर" का एक सीन है जिसमें संजय दत्त का चेहरा मॉर्फ कर दिया गया है. हालांकि यह सीन ठीक ऐसा लगता है जैसे पुराने ही सीन को दोबारा ठीक वैसे ही फिल्माया गया हो. ऐसा इसलिए क्योंकि असल सीन में संजय दत्त की शर्ट का पैटर्न अलग था और नए सीन में संजय के चेहरे के अलावा उनका गेटअप और बाकी चीजें भी बदली गई हैं.

Advertisement

अक्षय और जॉन के बीच नहीं है कोई झगड़ा, ट्विटर पर जताया प्यार

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अरशद वारसी ने कहा- रणबीर शानदार कलाकार है. मैंने उसे वर्कशॉप में देखा है. मुझे स्क्रिप्ट पता है. राजू (राजकुमार हिरानी) क्योंकि मेरे दोस्त हैं तो उन्हें मुझे इसके बारे में बहुत कुछ बताया है. मुझे पता है कि वे सीन्स को सही तरीके से फिल्माने के लिए किस हद तक गए हैं.

Advertisement
Advertisement