scorecardresearch
 

आज रिलीज होगा रणबीर की फिल्म संजू का ट्रेलर, ये हैं खास तैयारियां

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका में
रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका में

Advertisement

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' का ट्रेलर आज (बुधवार को) रिलीज किया जाएगा. संजय दत्त की इस बायोपिक फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर संजू का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का टीजर वीडियो 24 अप्रैल को रिलीज किया गया था और अब तक इसे 5 करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं और काफी उम्मीदें लगाए हैं.

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट फिर लेंगी सात फेरे?

फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने अलग से तैयारी की है. इसे देश के 5 राज्यों की राजधानी में लॉन्च किया जाएगा. मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी जिसमें मीडिया के सवालों का जवाब दिया जाएगा. जहां तक बात है इन 5 शहरों की तो बता दें कि ट्रेलर को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद और लखनऊ में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

ट्रेलर वास्तविक रूप से मुंबई में लॉन्च होगा और बाकी जगहों पर इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाया जाएगा. फिल्म में कई दिग्गज स्टार्स नजर आने वाले हैं जिनमें से कुछ के किरदारों का लुक पोस्टर्स के जरिए रिवील भी किया जा चुका है. परेश रावल संजय के पिता सुनील दत्त की भूमिका में होंगे और मनीषा कोइराला नरगिस की भूमिका निभाएंगी. अनुष्का शर्मा फिल्म में एक वकील की भूमिका में होंगी और सोनम कपूर टीना मुनीम का किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement