scorecardresearch
 

सान्या मल्होत्रा को कुछ बनने की जल्दी नहीं, ये है वजह

बता दें कि सान्या ने दंगल के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने पटाखा और बधाई हो में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
X
सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा

Advertisement

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को बॉलीवुड में किसी ऊंचाई पर पहुंचने या कुछ भी बनने की कोई जल्दी नहीं है. उनका कहना है कि वो अच्छे काम के लिए 'अच्छे लोगों' के साथ मिलकर काम करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

बता दें कि सान्या ने 'दंगल' के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने 'पटाखा' और सुपरहिट फिल्म 'बधाई हो' में अहम भूमिका निभाई.

सान्या ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया, "मैं वास्तव में अपना सपना जी रही हूं. जब मैं बच्ची थी, तो अक्सर शीशे के सामने ऐसा किया करती थी, और जब मैंने कैमरे के सामने वही किया तो मुझे वास्तव में अविश्वसनीय सा महसूस हुआ. मैं वास्तव में अपना सपना जी रही हूं और मैं बस इसका मजा लेना चाहती हूं."

उन्होंने कहा, "मुझे कहीं भी पहुंचने या कुछ भी बनने की जल्दी नहीं है. इसलिए मैं केवल अच्छे लोगों के साथ अच्छा काम करना चाहती हूं."

Advertisement

एक के बाद एक सफल फिल्मों में काम करने वाली सान्या अपनी जीत की लय को जारी रखने के लिए दबाव नहीं ले रही हैं. वह अब फिल्म 'फोटोग्राफ' में दिखाई देंगी.

उन्होंने आगे कहा, "मुझ पर कोई दबाव नहीं है. मुझे बहुत खुशी है कि मैं एक एक्ट्रेस हूं और इस तरह की शानदार फिल्मों में मैंने काम किया. मैं ऐसे ही अच्छे लोगों के साथ कर रही हूं. मुझ पर कोई दबाव नहीं है. मुझे सेट पर रहना पसंद है.''

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से यही करना चाहती थी और अगर मैं खुद पर दबाव डालूंगी तो मैं एक एक्ट्रेस या अपने सपने को जीने के सफर का मजा नहीं ले पाऊंगी. इसलिए मुझ पर कोई दबाव नहीं है और मुझे वास्तव में खुशी है कि 'बधाई हो' को इतना पसंद किया जा रहा है."

Advertisement
Advertisement