हैदराबाद रेप और मर्डर केस में जनता के आक्रोश के बाद हैदराबाद पुलिस ने हैरानी भरे फैसले में चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस फैसले पर लोगों के बीच मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जहां सोशल मीडिया पर कई लोग इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं वही कई ऐसे भी हैं जो पुलिस के इस एनकाउंटर की आलोचना कर रहे हैं.
जहां कई लोगों ने पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनर को रियल लाइफ सिंघम और सिंबा जैसे किरदारों से नवाजा है वही हेयर स्टायलिस्ट और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी सपना भवनानी ने इस घटना को लेकर सलमान खान पर तंज कसा है. सपना ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक रियल और एक फेक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, अक्षय को भूल जाओ सिर्फ चुलबुल पांडे ही इस तरह का रोल निभा सकता है.
forget akshay .. only chulbul pandey can play this role! #Encounter #EncounterNight #dabangg4 https://t.co/4kYqHpslZh
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) December 6, 2019
पहले भी सलमान और सपना के बीच रहे हैं मतभेद
हालांकि इस ट्वीट के नीचे एक यूजर ने लिखा था कि ये तस्वीरें घटना की नहीं है. गौरतलब है कि सपना भवनानी ने साल 2013 में बिग बॉस के शो में हिस्सा लिया था. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और सपना के इस शो के दौरान भी काफी गहमागहमी हुई थी और सलमान ने उनसे सवाल पूछा था तो सपना ने भी करारा जवाब दिया था. सलमान ने सपना से पूछा था कि अगर आप यहां गेम खेलने नहीं आई हैं तो क्या आप पिकनिक पर आई हैं ?
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सपना ने कहा था कि कोई हक नहीं बनता हर हफ्ते सबकी बेइज्जती करते रहे हर फ्राइडे. क्योंकि आप मुझे पैसा देते हो मैं आपकी बकवास सुनती रहूंगी हर फ्राइडे? सपना ने सलमान को चैलेंज भी किया था कि वे उन्हें शो से बाहर निकाल कर दिखाएं. उन्होंने कहा था कि वो कोई ऐसी आर्टिस्ट नहीं है जिनसे दबाव में कुछ भी करवा लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने सलमान के लिए भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल किया था.