आज तक के खास कार्यक्रम KV सम्मेलन के तीसरे एपीसोड में डांसर सपना चौधरी और गायक- भाजपा नेता मनोज तिवारी ने शिरकत की. सपना ने कार्यक्रम में अपने हरियाणवी डांस से धूम मचा दी वहीं मनोज तिवारी ने भी भोजपुरी गीत गाए. साथ ही सपना ने कुमार विश्वास के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.
शो में सपना चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कुमार विश्वास ने हरियाणवी में उन्हें खूबसूरत कहा. इसी के साथ सवाल-जवाबों का सिलसिला भी शुरू हो गया. सपना चौधरी ने स्टेज पर नाचनेवालों को लेकर एक महत्वपूर्ण बात कही.
कुमार विश्वास ने सपना से उनके करियर की शुरुआती दौर के बारे में पूछा. सपना ने कहा कि '' अगर मैं ईमानदारी से बताऊं तो मैंने पैसों के लिए काम शुरू किया था. मगर मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि लोगों का इतना प्यार और सम्मान मिलेगा.''
आगे सपना ने कहा- ''स्टेज पर नाचनेवालों को सम्मान मिलना मुश्किल है. क्योंकि ये भारत है.'' इस दौरान सपना इमोशनल नजर आईं. उनकी इस बात और बेबाकीपन से प्रभावित होकर वहां मौजूद ऑडियंस ने तालियां बजाईं.
शो में अभिनेता और गायक मनोज तिवारी भी आए. कुमार विश्वास ने उनसे पॉलिटिकल और कला से संबंधित सवाल पूछे. उन्होंने भोजपुरी गानें भी गाए. सपना ने भी हरियाणवी डांस से धूम मचा दी.
वीडियो देखें यहां-