मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं. सपना ने कहा कि वह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रभावित हैं. सपना आने वाले समय में पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं. कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के बाद सपना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी बहुत अच्छी लगती हैं."
सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर क्रिस गेल का डांस
सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट रही थीं और उन्होंने बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद कुछ फिल्मों में भी काम किया है. सपना ने कहा कि वह प्रियंका और राहुल गांधी से मिलने आई थीं लेकिन उनसे नहीं मिल पाईं. सपना ने कहा, "मैं आने वाले समय में उनसे जरूर मिलुंगी.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस में शामिल होंगी उन्होंने कहा, "मैं राजनीति में नहीं आऊंगी."
Thanks to @INCIndia Party .. pic.twitter.com/cHkzSJiZZg
— Sapna Choudhary (@ISapnachoudhary) June 22, 2018
माननीय सोनिया गांधी जी से मुलाकात का मतलब पार्टी ज्वाइन करने या राजनितिक मतलब न निकाला जाए । यह एक सिस्टाचार भेंट थी इसका मतलब राजनीती से नही है। pic.twitter.com/RhLiVhVAXo
— Sapna Choudhary (@ISapnachoudhary) June 22, 2018
Video: सपना चौधरी के हिट गाने पर मनवीर गुर्जर का देसी डांस
हालांकि सपना ने इस बात से इनकार नहीं किया कि वह पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं. कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया, "सपना चौधरी ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. वह कांग्रेस से प्रभावित हैं और खासकर हरियाणा में पार्टी बढ़ते ग्राफ को वह भी महसूस कर रही हैं." बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 में लंबा सफर तय करने में कामयाब रही थीं. हालांकि वह विजेता नहीं बन सकीं.