बिग बॉस में एक-दूसरे की दुश्मन रहीं सपना चौधरी और अर्शी खान अब अच्छी दोस्त बन गई हैं. अक्सर दोनों को इवेंट्स में साथ देखा जाता है. हाल ही में सपना-अर्शी 'द ग्रेट खली' के CWE शो में गेस्ट बनकर पहुंचीं. इस दौरान दोनों की डांसिंग जुगलबंदी देखने को मिली.
सपना-अर्शी के स्टेज पर आते ही लोगों की हूटिंग तेज हो गई. उन्होंने अपने डांस मूव्स से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अर्शी खान ने ''मेरे रश्के कमर'' और ''कमरिया'' सॉन्ग पर डांस किया. गोल्डन ब्लाउज और ग्रीन साड़ी में अर्शी बेहद खूबसूरत दिखीं.
Advertisement
अर्शी और सपना के डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इवेंट में सपना-अर्शी ने साथ में काफी एंजॉय भी किया. कुश्ती का ये प्रोग्राम करनाल में हुआ था. द ग्रेट खली ने सपना चौधरी को सैल्यूट किया. उन्होंने मशहूर हरियाणवी डांसर की जमकर तारीफ की.
बता दें, बिग बॉस के घर से निकलर अर्शी खान-सपना चौधरी का जबरदस्त मेकओवर हुआ है. दोनों ने अपने बढ़े हुए वजन पर काम किया है. अब वे पहले से स्लिम और स्टनिंग नजर आती हैं. फैंस के बीच भी दोनों की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है.
सपना चौधरी बिग बॉस-11 की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रही हैं. सीजन 11 में सपना ने अपने डांस और हरियाणवी स्वैग दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया था. उनका एग्रेसिव नेचर भी चर्चा में रहा था. हालांकि सपना शो से जल्दी बाहर हो गई थीं. लेकिन कम समय में ही उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की.