हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी देशभर में है. उन्होंने अपने गाने और डांस से लोगों के दिल में खास जगह बना ली हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने गाने से फैंस को खुश करने की तैयारी कर ली है. सपना चौधरी का नया गाना रिलीज होने वाला है. गाने के बोल हैं बावली तरेड़. इस गाने को वह सिंगर दलेर मेहंदी के साथ गाती हुई नजर आएंगी. बावली तरेड़ गाने का फर्स्ट पोस्टर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
पोस्टर में दलेर मेहंदी के साथ सपना चौधरी नजर आ रही हैं. सपना पंजाबी सूट पहने हुए दिख रही हैं. गाने के लिरिक्स दलेर मेहंदी और कृष्णा भारद्वाज ने लिखे हैं. हालांकि यह गाना कब रिलीज होगा इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. इस पोस्टर को अभी तक 36 हजार लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा सपना के फैन्स ने उन्हें इंस्टाग्राम पर खूब बधाइयां भी दी हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एक पल के लिए ही सही , किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो। @pawanchawla2010 #smilepls #smile
View this post on Instagram
बता दें कि सपना चौधरी अपने देसी अंदाज में डांस करने की वजह से जानी जाती हैं. हाल ही में उनका नया गाना बेटा तुमसे ना हो पाएगा लॉन्च हुआ था. इस वीडियो सॉन्ग में सपना किलर डांस स्टेप्स करती हुई नजर आ रही हैं. अपने डांस मूव्ज के साथ-साथ सपना ने इस गाने में ग्लैमरस का तड़का भी लगाया था.
गौरतलब है कि सपना चौधरी फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी हैं. उन्होंने 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. यह फिल्म इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी. इसे हादी अली अबरार ने डायरेक्ट किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन सपना के फैन्स ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की.