scorecardresearch
 

दलेर मेहंदी संग गाना गाएंगी सपना चौधरी, सॉन्ग का फर्स्ट पोस्टर जारी

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी देशभर में है. उन्होंने अपने गाने और डांस से लोगों के दिल में खास जगह बना ली है.

Advertisement
X
सपना चौधरी फोटो इंस्टाग्राम
सपना चौधरी फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी देशभर में है. उन्होंने अपने गाने और डांस से लोगों के दिल में खास जगह बना ली हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने गाने से फैंस को खुश करने की तैयारी कर ली है. सपना चौधरी का नया गाना रिलीज होने वाला है. गाने के बोल हैं बावली तरेड़. इस गाने को वह सिंगर दलेर मेहंदी के साथ गाती हुई नजर आएंगी. बावली तरेड़ गाने का फर्स्ट पोस्टर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

पोस्टर में दलेर मेहंदी के साथ सपना चौधरी नजर आ रही हैं. सपना पंजाबी सूट पहने हुए दिख रही हैं. गाने के लिरिक्स दलेर मेहंदी और कृष्णा भारद्वाज ने लिखे हैं. हालांकि यह गाना कब रिलीज होगा इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. इस पोस्टर को अभी तक 36 हजार लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा सपना के फैन्स ने उन्हें इंस्टाग्राम पर खूब बधाइयां भी दी हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Hello friends Ram Ram . First look of song Bawli Tared ( बावली तरेड़ ) biggest haryanvi track coming very soon by T Series. Something very interesting..hope you guys will like this. This is produce my one and only most famous and my favourite Pawan Chawla Sir ( P&M movies ) singing by Daler ji and me. @pawanchawla2010 @dalersmehndi @summitbhardwaj @tseries.official @manojtiwari.mp #musicvideo #singing #passion #Jaiaharyana #india

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

View this post on Instagram

एक पल के लिए ही सही , किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो। @pawanchawla2010 #smilepls #smile

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

View this post on Instagram

I am going to make the rest of my life, the best of my life! #interview #positivevibes #thaknamnahai😆😆 #workholic #desiqueen

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

बता दें कि सपना चौधरी अपने देसी अंदाज में डांस करने की वजह से जानी जाती हैं. हाल ही में उनका नया गाना बेटा तुमसे ना हो पाएगा लॉन्च हुआ था. इस वीडियो सॉन्ग में सपना किलर डांस स्टेप्स करती हुई नजर आ रही हैं. अपने डांस मूव्ज के साथ-साथ सपना ने इस गाने में ग्लैमरस का तड़का भी लगाया था.

Advertisement

गौरतलब है कि सपना चौधरी फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी हैं. उन्होंने 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. यह फिल्म इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी. इसे हादी अली अबरार ने डायरेक्ट किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन सपना के फैन्स ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की.

Advertisement
Advertisement