लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बीच भी हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना का जलवा बरकरार है. सपना चौधरी के डांस और सॉन्ग वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सपना का डांस सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाता है. यू-ट्यूब पर सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. सपना का वायरल हो रहा यह डांस वीडियो स्टेज शो का है. वहीं उनके डांस को देख दर्शक झूमते नजर आ रहे हैं. सपना के इस डांस वीडियो को 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चकुा है.
सपना चौधरी ने 'बंदूक चलेगी' (Bandook Chalgi) गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि देसी डांसिंग क्वीन के नाम से जाने जाने वाली सपना चौधरी के स्टेज शो में करोड़ों फैन्स हैं. यही वजह है कि उनके डांस वीडियो को करोड़ों लोगों द्वारा देखा जाता है. 'बंदूक चलेगी' गाने के बोल नरेदर भड़ाना और म्यूजिक संजय शर्मा ने दिए हैं.
वहीं, सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'कबूतरी' (Kabootri) पर जबरदस्त डांस किया है, जो यू-ट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसे अब तक 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हरियाणवी गाने 'कबूतरी' को राज मवार ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स अकाश जांगड़ा और म्यूजिक वराज बंधु ने दिए हैं.