हरियाणवी गानों पर अपने डांस से धमाल मचाने वाली डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इन दिनों उनके डांस का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. उनके इस डांस को लेकर फैंस में इतना क्रेज है कि इसे कोरोड़ों लोग देख चुके हैं. यू-ट्यूब पर उनके इस डांस को 5.5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सपना चौधरी का यह वीडियो एक लाइव शो का है जिसमें वो अपने मशहूर हरियाणवी गाने 'लत लग जाएगी' पर डांस करती दिख रही हैं. उनका यह डांस वायरल हो रहा है. शो के दौरान दर्शक भी उनके साथ गाने के धुन पर नाचते-झूमते दिख रहे हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' कंटेस्टेंट रह चुकी सपना चौधरी अपने देसी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
देखें वायरल हो रहे सपना के डांस का वीडियो...
सपना चौधरी का यह गाना उनसे सबसे ज्यादा लोकप्रिय गानों में से एक है. इस गाने के एल्बम को यू-ट्यूब पर 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इसे हरियाणा के मशहूर सिंगर सोनू शर्मा और रुचिका जांगिड़ ने गाया है. इस एल्बम के वीडियो को सपना चौधरी पर फिल्माया गया है.
सपना के इस गाने के एल्बम का वीडियो...
सपना चौधरी के डांस को पसंद करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है. यही कारण है कि उनके स्टेज शो में भारी भीड़ एकत्रित होती है. लेकिन कोरोना के कारण देसी क्वीन सपना चौधरी का स्टेज पर धमाल देखने को नहीं मिला है.