scorecardresearch
 

अब भोजपुरी फिल्मों में छाईं सपना चौधरी, आइटम सॉन्ग Viral

बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर करने के बाद सपना चौधरी भोजपुरी सिनेमा की भी पसंद बन गई हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी

Advertisement

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बिग बॉस के बाद पहले से ज्यादा फेमस हो गई हैं. बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर करने के बाद वे भोजपुरी सिनेमा की भी पसंद बन गई हैं. वे भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना-2' में आइटम सॉन्ग करते नजर आ रही हैं.

गाने का नाम 'मेरे सामने आके''' है. ये सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल हो गया है. सपना चौधरी के फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है. मूवी में भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन और काजल राघवानी लीड रोल में हैं.

डांस टीचर बनीं सपना चौधरी, 'तेरी आंख्या..' गाने पर लगाए ठुमके

गाने को इंदू सोनाली ने लिखा है और श्याम देहाती-मधुकर आनंद ने कंपोज किया है. मूवी को अशोक त्रिपाठी ने डायरेक्ट किया है.सपना चौधरी इससे पहले फिल्म वीरे की वेडिंग और नानू की जानू में काम कर चुकी हैं. भोजपुरी गाने में सपना चौधरी का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. 5 जुलाई को रिलीज हुए इस सॉन्ग को अब तक 652,488 व्यूज मिल चुके हैं. देखें गाना..

Advertisement

बिग बॉस ने बदली सपना की किस्मत

बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद सपना ने कई फिल्मों में डांस नंबर्स किए हैं. वे कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं. अब वे बड़े बड़े इवेंट्स में नजर आती हैं. आजकल सपना चौधरी पहले से ज्यादा फिट नजर आती हैं. बिग बॉस के घर से बाहर निकलकर उन्होंने अपना वजन भी घटाया है. वे अब पहले से स्लिम हो गई हैं.

सपना चौधरी को देख बेकाबू हुए लोग, बैरिकेड तोड़ स्टेज पर पहुंची भीड़

मॉर्डन हुईं सपना चौधरी

अब सपना देसी अवतार छोड़ ग्लैमरस लुक में दिखाई देती हैं. सपना का मेकओवर देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्क‍िल है. सलवार-कुर्ते में नजर आने वाली सपना चौधरी मैक्सी ड्रेस और गाउन में दिखती हैं.

Advertisement
Advertisement