scorecardresearch
 

किसने चुरा लिया है सपना चौधरी का दिल, वीडियो हो रहा है वायरल

सपना चौधरी अपने देसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सपना अपने डांस के लिए पूरे देश में फेमस हैं. वो डांस के अलावा गायन और फिल्म में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी फोटो इंस्टाग्राम
सपना चौधरी फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

सपना चौधरी अपने देसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सपना अपने डांस के लिए पूरे देश में फेमस हैं. वो डांस के अलावा गायन और फिल्म में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. सपना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वो जो भी पोस्ट करती हैं चर्चा का विषय बन जाता है. इन दिनों सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने एक दोस्त के साथ 'किसी डिस्को में जाए' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो साझा किया है जिसमें वो उसी दोस्त के साथ ''चुरा लिया है तुमने जो दिल को'' सॉन्ग पर रोमांटिक डांस करते दिख रही हैं. दोनों वीडियो को सपना के इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस टिक टॉक एप पर बनाया गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

#sapnachoudhary #sapnachaudhary #tiktok

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

View this post on Instagram

#sapnachoudhary #sapnachaudhary #tiktok

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

इससे पहले सपना टिक टॉक पर हमेशा अपना वीडियो को शेयर करती रहती हैं. इसके पहले सपना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़का सपना को लव यू टू नहीं बोलने पर अपनी हाथ की नस काटने की धमकी दे रहा था.

बताते चलें कि हाल ही में सपना का सिंगर दलेर मेहंदी के साथ बॉवली तरेड गाना लॉन्च हुआ था. इसके पहले वे बेटा तुमसे ना हो पाएगा वीडियो सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं.

गौरतलब है कि सपना चौधरी फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी हैं. उन्होंने 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. यह फिल्म इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी. इसे हादी अली अबरार ने डायरेक्ट किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन सपना के फैन्स ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की थी.

Advertisement
Advertisement