Sapna Choudhary New Song Jalebi: कोरोना महामारी के कारण लंबे इंतजार के बाद डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नया गाना 'जलेबी' रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही इस गाने ने यू-ट्यूब पर धूम मचा दी है. सपना चौधरी के इस हरियाणवी गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
यही कारण है कि एक हफ्ते में ही इस गाने को 26 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं सपना चौधरी ने गाने के रिलीज से पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसके बारे में जानकारी दी थी.
इस गाने को हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी और मीनाक्षी पंचाली ने गाया है. गाने में सपना चौधरी का डांस भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को सपना चौधरी और बिंदर दनोदा पर फिल्माया गया है. दोनों की केमेस्ट्री को कमेंट्स के जरिए काफी सराहना भी मिल रही है.
इस गाने के बोल बिंदर दनोदा ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक वीआर ब्रॉस ने दिया है.
देखें सपना चौधरी के नए गाने का वीडियो...