scorecardresearch
 

सुसाइड केस के बाद जबरदस्त चर्चा में आई थीं सपना, बिग बॉस के बाद बनीं नेशनल सेलिब्रिटी

हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी इन दिनों राजनीति में कदम रखने को लेकर चर्चा में हैं. अपने डांस के चलते सपना ने लोगों का दिल जीता. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सपना ने खुदकुशी कर जान देने की कोशिश की थी.  

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी

Advertisement

हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी इन दिनों राजनीति में कदम रखने को लेकर चर्चा में हैं. सपना ने अपने डांस के चलते लोगों का दिल जीता. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सपना ने खुदकुशी कर जान देने की कोशिश की थी. इसके बाद सपना जबरदस्त सुर्खियों में आई थी. दरअसल, सपना ने 17 फरवरी 2016 को गुरुगांव के चकरपुर गांव में एक रागिनी गाई थी. इस रागिनी को लेकर जमकर विवाद हुआ था.

सपना के खिलाफ एक व्यक्ति ने मुकदमा भी दर्ज कराया था. सपना को धमकी मिलने लगी. अश्लील मैसेज आने लगे. इन्हीं सब चीजों से तंग होकर सपना ने सुसाइड करने की कोशिश की थी.

सपना ने सुसाइड की खबर पर बताया भी था, "मुझे बेवजह परेशान किया गया. गलत अफवाह उड़ाई गई थी. मैं उससे तंग आ गई थी. मैंने जो रागिनी गाई थी वो मेरे गाने से 40 साल पहले भी गाई गई थी. पर मेरे गाने से विवाद हो गया. मैंने किसी जाति का अपमान नहीं किया. जबरदस्ती मेरा नाम घसीटा गया."

Advertisement

वहीं सपना रियलिटी शो बिग बॉस में आने के बाद नेशनल सेलिब्रिटी बन गई थी. उन्हें खूब पहचान मिली. बिग बॉस से निकलने के बाद सपना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला. उन्हें बॉलीवुड में भी काम मिलने लगा. सपना ने फिल्म "दोस्ती के साइड इफेक्ट्स" से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया.  इसके अलावा सपना ने अभय देओल स्टारर मूवी में ''नानू की जानू'' में आइटम सॉन्ग किया था.

View this post on Instagram

dream it ....wish it .....do it #workholic #positivevibes #desiqueen #event #thaknamnahai😆😆 #success

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

View this post on Instagram

"look deep into nature , and then you will understand everything better ." #workholic #desiqueen #event #thaknamnahai😆😆 #positivevibes

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

बता दें कि पिछले दिनों सपना चौधरी के कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में डांसर ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन खबरों का खंड़न किया. सपना ने बताया कि उन्होंने कोई कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन नहीं की है. वो कोई चुनाव नहीं लड़ने वाली हैं ना ही किसी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि वो बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. इसके बाद सपना के बीजेपी में आने की अटकलें तेज हैं.  

Advertisement
Advertisement