टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में है. सोनू का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली ने शो छोड़ दिया है. वहीं दयाबेन के भी शो को छोड़ने की खबरें छाई हुई हैं. अब डांसर सपना चौधरी तारक मेहता के उल्टा चश्मा की दयाबेन का रोल करती नजर आईं. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि वो शो में दिशा वकानी की जगह नजर आएंगी तो बता दें कि ऐसा नहीं है.
दरअसल, सपना चौधरी का एक टिक-टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो दयाबेन का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. वीडियो में वो दयाबेन की एक्टिंग कर रही हैं. उनके डायलॉग बोल रही हैं. वीडियो काफी फनी है. डांसर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- सपना एक ऐसा नाम है जो किसी भी किरदार में ढल सकती हैं. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि सपना ये आपका बेस्ट-बेस्ट वीडियो है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
coming soon !!!!!!!!! #bollywood #happiness #loveyourself #thaknamanahai #newlook💇 #desiquotes
View this post on Instagram
i love black ........." #positivevibes #happiness #desiqueen #talent #loveyourself #thaknamanahai
बता दें कि सपना ने ''फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स" से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनकी फिल्म 8 फरवरी को रिलीज हुई. सपना जबरदस्त डांसर और सिंगर हैं. उन्होंने भोजपुरी, हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी सिनेमा में कई आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं. बिग बॉस से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली. इस शो के बाद उनकर मेकओवर देखने को मिला.
वहीं अगर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात करें तो दयाबेन का किरदार निभा रहीं दिशा वकानी के शो में रहने को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. लंबे समय से वो शो से गायब हैं. 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया. लेकिन वो अभी तक शो में वापस नहीं आई हैं. उनके शो छोड़ने की खबरें भी जोरों पर हैं.