scorecardresearch
 

Video: वेस्टर्न लुक में सपना चौधरी, जंपसूट में फैन संग किया डांस

बिग बॉस से निकलने के बाद सपना चौधरी का मेकओवर हुआ है. सपना देसी अवतार छोड़ ग्लैमरस लुक में दिखाई देती हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी अपनी एक फैन के साथ
सपना चौधरी अपनी एक फैन के साथ

Advertisement

बिग बॉस-11 में नजर आईं हरियाणा का स्टार सपना चौधरी अक्सर अपने डांस वीडियोज की वजह से चर्चा में रहती हैं. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी फैन से साथ डांस करती नजर आ रही हैं. लेकिन सपना के शानदार डांस के अलावा भी एक और वजह है वीडियो के वायरल होने की.

दरअसल, इसमें सपना चौधरी का वेस्टर्न और मॉर्डन अंदाज देखने को मिल रहा है. सबकी चहेती सपना चौधरी ब्लैक जंपसूट में 'तेरी आख्या का यो काजल' सॉन्ग पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. उन्हें कम ही वेस्टर्न लुक में देखा जाता है. ब्लैक जंपसूट में सपना का हेयरडो भी क्लासी है. उन्होंने हाईबन बना रखा है. सपना का ये वीडियो फैंस के बीच छाया हुआ है.

@itssapnachoudhary looking in this black jumpsuit and her dancing moves with fan is outstanding Follow 👉 @ministry_of_bollywood #sapnachaudhary #haryanvisong #haryana #womensinger #desigirl #dancer #bollywood #mumbai #kareenakapoorkhan #jacquelinefernandez #SonamKapoor #aishwaryarai

Advertisement

A post shared by Ministry of Bollywood (@ministry_of_bollywood) on

Viral: मॉर्डन हुईं सपना चौधरी, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में लगाए ठुमके

सपना चौधरी बिग बॉस से निकलने के बाद पहले से ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं. अब वे बड़े बड़े इवेंट्स में नजर आती हैं. सपना के गाने अब फिल्मों में भी सुनाई दे रहे हैं. कई फिल्मों में उन्होंने आइटम सॉन्ग किए हैं. सपना चौधरी पहले से ज्यादा फिट नजर आती हैं. बिग बॉस के घर से बाहर निकलकर उन्होंने अपना वजन भी घटाया है. वे अब पहले से स्लिम हो गई हैं. 

PHOTOS: इतनी बदल गईं सपना चौधरी, अब पहचानना मुश्किल

बिग बॉस से निकलने के बाद उनका मेकओवर हुआ है. सपना देसी अवतार छोड़ ग्लैमरस लुक में दिखाई देती हैं. सपना का मेकओवर देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्क‍िल है. सलवार-कुर्ते में नजर आने वाली सपना चौधरी मैक्सी ड्रेस और गाउन में दिखती हैं. कुछ दिन पहले वे सलवार सूट छोड़ इंडो वेस्टर्न अटायर में डांस करते हुए नजर आई थीं.

Sapna Choudhary's Full Performance in Ranchi. Latest , Exclusive & unseen . ❤️😘 ______________________________________________ Catch the whole gossip nd unseen footage @bigbosss.12 @bigbosss.12 @bigbosss.12 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #bigboss #bigboss11 #bigbossseason11 #bigbossseasoneleven #bigbossofficial #hinakhan #priyanksharma #vikasgupta #benafshasoonawalla #shilpashinde #hitentejwani #shivanidurgah #zubairkhan #sapnachaudhary #jyotikumari #luvtyagi #mehajabeensiddiqui #lucindanicholas #sabyasachisatyapathi #akaashanildadlani #beingsalmankhan #appy #appyfizz #oppo #oppocameraphone #bigboss10 #bigbossupdates #bigbosscolourtv #salmankhanfans

Advertisement

A post shared by Big Boss12 (@big_bosss_12) on

Advertisement
Advertisement