एक्टर साकिब सलीम स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 में नजर आएंगे. वे इन दिनों क्रिकेट खेलना बेहद मिस कर रहे हैं. इसी बात को दर्शाता उनका एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें वे क्रिकेट के स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट के अंदाज में झाड़ू लगाते दिख दिख रहे हैं.
झाड़ू लगाते हुए साकिब सलीम ने खेला क्रिकेट
इस वीडियो को साकिब सलीम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. साकिब के मुताबिक इस वक्त घर पर क्रिकेट के फैंस कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे. वायरल वीडियो में साकिब सलीम शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में साकिब ने लिखा- क्या आपका भी क्रिकेट खेलने का मन करता है?
अभिषेक बच्चन को पंसद कजरारे सॉन्ग, फैन ने पूछा- कास्ट घर में मौजूद, दोबारा करेंगे डांस?
View this post on Instagram
साकिब सलीम के इस वीडियो पर उनकी बहन हुमा कुरैशी का रिएक्शन भी आया है. हुमा कुरैशी ने ये वीडियो देखने के बाद साकिब सलीम से तीन सवाल पूछे हैं. पहला ये कि वीडियो के बैकग्राउंड में चाइनीज म्यूजिक क्यों चल रहा है? 2. तुम शर्टलेस क्यों हो? 3. क्या तुमने कभी झाड़ू-पोछा लगाया है? हुमा ने साकिब से कहा कि वे इन तीनों सवालों का ईमानदारी से जवाब दें.
लॉकडाउन में हम पर क्या-क्या बीती, लेकर आ रहा है होम स्टोरीज, 12 जून रिलीज
बहन को जवाब देते हुए साबिक ने लिखा- हुमा प्लीज मेरे कमेंट सेक्शन को खराब मत करो. साथ ही #itsneverrrtoolatewithHQ भी रिलीज करो. साकिब के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. जिनमें सोफी चौधरी और अहाना कुमरा भी शामिल हैं. सोफी ने लिखा- उफ, इतने कपड़े पहनने की क्या जरूरत थी? अच्छा स्वीप है. साबिक सलीम फिल्म 83 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभा रहे हैं.