रेस 3 में दिखे एक्टर साकिब सलीम को कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट करना भारी पड़ा है. उन्होंने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर में लगे कर्फ्यू के हालात पर चिंता जताई थी. कहा था कि नहीं पता जो हो रहा गलत है या सही लेकिन कश्मीरियों की आवाज को सुना जाना चाहिए. एक्टर का ये ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया और साकिब को देश छोड़कर पाकिस्तान जाने की सलाह दी.
दरअसल, साकिब ने 6 अगस्त को ट्वीट कर लिखा था- ''मुझे नहीं पता जो हो रहा है वो गलत है या सही क्योंकि मैं अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं. मैं हाफ कश्मीरी हूं, मेरा परिवार श्रीनगर में रहता है. जिनसे में पिछले दो दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे यही चिंता है कि वो सही होंगे. अगर कुछ लोग सोच रहे है कि फैमिली की चिंता कर मैं एंटी नेशनलिस्ट कहलाऊंगा. जो भी सेना के जवान कश्मीर में तैनात है मैं उनके लिए भी परेशान हूं. सभी को मजबूती मिले क्योंकि मैं ये दर्द समझ सकता हूं मेरे कई कजिन्स भी आर्मी में हैं. आखिर हम सब इंसान हैं. कश्मीरियों की आवाज को भी सुना जाए.''
May there be no hate in the world. Love n respect to all 🙏❤️ pic.twitter.com/Fhqf40OoLF
— Saqib Saleem (@Saqibsaleem) August 6, 2019
इसके बाद साकिब को लोगों ने देश छोड़कर पाकिस्तान जाने की सलाह दी. जिसका जवाब देते हुए साकिब ने 7 अगस्त को ट्वीट कर लिखा- ''मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदुस्तानी हूं जो कि इस देश से प्यार करता हूं. लेकिन अगर मुझे गलत लगता है तो मैं कुछ सवाल पूछूंगा. अगर आपको इससे कोई समस्या है तो ये आपका मसला है. आप में से कुछ लोग मुझे पाकिस्तान भेजने पर तुले हुए हैं. मेरी चिंता मत करो. मैं जहां हूं वहां ठीक हूं.''
I am a proud Indian who loves his country . But if I feel like somethings amiss I will ask questions.If you got a problem with that then I am afraid its your problem to take care of .Some of you are hell bent on sending me to Pakistan .Pls don't worry abt me I am fine where i am.
— Saqib Saleem (@Saqibsaleem) August 7, 2019
साकिब से इस ट्वीट का एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा- ''लेकिन अब भी मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि कश्मीर के लोगों से क्या पूछना चाहिए ऐसा क्या हु्आ जो गलता है?''
But still I want to know that what should we ask to kashmir people?
Aisa kya hua jo galat he. 😄
— Avinash Kaushik (@KaushikAvinashY) August 8, 2019
जवाब में साकिब ने लिखा- ''कुछ नहीं भाई सब ठीक है. कम्यूनिकेशन नहीं है, कोई अपने परिवार से बात नहीं कर पा रहा है, पूरी घाटी में कर्फ्यू लगा है. सभी चुने गए नेता नजरबंद हैं, लोगों का भविष्य संदिग्ध स्थिति में है...पर आप टेंशन मत लीजिए कुछ बड़ा नहीं है.''